15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइटिंग से गिरजाघरों की बढ़ी खूबसूरती, बाजार पर चढ़ा क्रिसमस का रंग

Christmas 2024 Market Jamshedpur| क्रिसमस पर लाइटिंग से गिरजाघरों की खूबसूरती बढ़ गयी है. बाजार क्रिसमस ट्री, बेल्स और तरह-तरह के गिफ्ट आइटम से सज गए हैं. दुकानदारों की मानें तो इस बार दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.

Christmas 2024 Market Jamshedpur| जमशेदपुर: घर-घर प्रभु यीशु मसीह के संदेश को पहुंचाते कैरोल सांग से दिसंबर के पहले हफ्ते से ही क्रिसमस की महक फिजा में घुलने लगी है. अब जबकि क्रिसमस में केवल एक दिन शेष रह गया है, तो मसीही समाज में इस त्योहार को लेकर उत्साह चरम पर है. हो भी क्यों नहीं, यीशु के जन्म की खुशी मनाने का अवसर साल में एक ही दिन तो आता है. चर्च (गिरजाघर) तरह-तरह की लाइट्स, क्रिसमस ट्री और बेल्स से सज चुके हैं. ऐसा लगता है मानो आज ही क्रिसमस हो. इसको लेकर चर्चों में गैदरिंग भी शुरू हो गयी है. बाजार भी क्रिसमस के रंग में रंग गए हैं. ग्राहक श्रद्धालु अपनी पसंद के स्टार, क्रिसमस ट्री, बेल्स और तरह-तरह के गिफ्ट आइटम ले रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो इस मर्तबा करीब दो करोड़ रुपये के क्रिसमस बाजार का अनुमान है.

क्रिसमस ट्री कर रहे आकर्षित


साकची, बिष्टुपुर सहित सभी बाजार की गिफ्ट व मनिहारा सहित अन्य दुकानों में इस समय केवल क्रिसमस आइटम ही दिखायी दे रहे हैं. दूर से ही बेल्स और टॉफियां टंगे हरे-हरे क्रिसमस ट्री, बड़े-बड़े स्टार, कैंडल आदि की खरीदारी मसीही समाज के लोग कर रहे हैं. मसीही समाज से जुड़े स्कूल, गिरजाघरों के लिए बड़ी-बड़ी क्रिसमस ट्री और स्टार की खरीदारी हो रही है. वहीं, घर सजाने के लिए लोग अपेक्षाकृत छोटे ट्री और स्टार ले रहे हैं. इसके अलावा सबसे फेवरेट टॉफी, कैंडल, तरह-तरह के गिफ्ट आइटम की खरीदारी भी खूब हो रही है.

सांता ड्रेस की भरमार


इस दिन छोटे-छोटे बच्चे सांता बनते हैं. स्कूल में टीचर भी सांता बन जाते हैं. इसलिए छोटे-बड़े हर आकार के सांता के लाल-लाल ड्रेस बाजार में उपलब्ध हैं. इसी तरह घर को सजाने के लिए तरह-तरह की लाइट्स की खरीदारी भी खूब हो रही है. युवा गिटार के शो पीस भी ले जा रहे हैं. चरवाहा स्थल, क्रूस पर लटके प्रभु यीशु जैसे आइटम पर भी लोगों की उंगलियां जा रही हैं. दुकानदारों की मानें तो क्रिसमस के दिन क्रूस की खरीदारी सबसे अधिक होती है. इस दिन अन्य समाज के लोग इसकी खरीदारी गिफ्ट देने के लिए करते हैं. क्रिसमस पर क्रूस की खरीदारी शुभ भी मानी जाती है.

क्रिसमस की खबरें यहां पढ़ें

हर तरह के केक का लें मजा


गिफ्ट आइटम के साथ-साथ क्रिसमस केक खाने-खिलाने का भी त्योहार है. इसको लेकर बाजार में हफ्ता-दस दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है. दुकानदारों की मानें तो अन्य दिनों की तुलना में क्रिसमस सीजन में 25 प्रतिशत से अधिक केक की बिक्री होती है. बेकरी वाले अलग से क्रिसमस स्पेशल केक बनाते हैं. क्रिसमस स्पेशल 300 ग्राम प्लम केक की कीमत 575 रुपये है. 150 ग्राम केक की कीमत 175 रुपये है. इसके अलावा ड्राई केक, वेनेला चोकोचिप, फ्रूट केक, स्लाइस केक, चॉकलेट केक, बटर स्कॉच केक, मार्बल केक आदि लोग पसंद कर रहे हैं.

केक और फैंसी कैंडल की भी बिक्री


साकची के बेकरी कारोबारी अरविंद कुमार ने बताया कि क्रिसमस सीजन में केक की सबसे अधिक बिक्री होती है. इस अवसर पर स्पेशल केक बनाये जाते हैं. हर तरह के केक की बिक्री होती है. हमलोग सुबह से शाम तक व्यस्त रहते हैं. इसकी बिक्री सप्ताह दिन पहले से शुरू हो जाती है. बिष्टुपुर के दुकानदार किशोर वसानी ने बताया कि इस समय क्रिसमस ट्री, बेल्स, क्रूस जैसे आइटम की बिक्री अधिक होती है. दुकानों में छह इंच से लेकर छह फीट तक के क्रिसमस ट्री हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. फैंसी कैंडल की बिक्री भी हो रही है.

प्रभु यीशु जैसा जीवन जीने की करें कोशिश


महागिरजा गोलमुरी के फादर एडवर्ड ने कहा कि हमलोगों का विश्वास है कि ईश्वर के पुत्र प्रभु यीशु मसीह मनुष्य बनकर धरती पर आये हैं. वे शांति, प्यार और क्षमा लेकर आये हैं. इसके लिए प्रभु यीशु क्रूस पर बलिदान हो गये. हमलोगों को क्रिसमस पर उनकी उपस्थिति महसूस करना है और उनके जैसा जीवन जीने की कोशिश करनी है. तब सही मायने में लगेगा कि हम क्रिसमस मना रहे हैं.

क्रिसमस प्रोग्राम


महागिरजा गोलमुरी
24 दिसंबर
रात्रि 10:00 बजे – कैरोल गान
रात्रि 10:30 बजे – मिस्सा पूजा
25 दिसंबर
सुबह 7:00 बजे – हिंदी में मिस्सा पूजा
सुबह 9:00 बजे – अंग्रेजी में मिस्सा पूजा

ये भी पढ़ें: Christmas 2024: क्रिसमस पर सजने लगे रांची के चर्च, कल्पना सोरेन संग आर्चबिशप हाउस पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें