Loading election data...

XLRI में सीएचआरओ कॉन्क्लेव संपन्न, राणावीर सिन्हा बोले-टाटा ने दुनिया को दिया आठ घंटे का वर्क कल्चर

एक्सएलआरआई के एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य राणावीर सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले टाटा में ही आठ घंटे का वर्क शुरू किया गया था. मुख्य वक्ता के रूप में फ्लिपकार्ट के एचआर वाइस प्रेसिडेंट डॉ वर्द्धराजू जर्नादनन ने डाटा ट्रांसफॉर्मेशन के साथ डाटा के महत्व पर बातें रखीं.

By Guru Swarup Mishra | October 18, 2022 4:19 PM

Jharkhand News: जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में दो दिवसीय सीएचआरओ कॉन्क्लेव का मंगलवार को समापन हो गया. इस सीएचआरओ कॉन्क्लेव में दुनियाभर की कंपनियों में एचआर के क्षेत्र में होने वाली बेस्ट प्रैक्टिस पर वक्ताओं ने चर्चा की. क्रिएटिंग टुडे फॉर टूमॉरो थीम पर आयोजित इस कॉन्क्लेव के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में फ्लिपकार्ट के एचआर वाइस प्रेसिडेंट डॉ वर्द्धराजू जर्नादनन मौजूद थे. उन्होंने डाटा ट्रांसफॉर्मेशन के साथ डाटा के महत्व पर बातें रखीं. एक्सएलआरआई के एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य राणावीर सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले टाटा में ही आठ घंटे का वर्क शुरू किया गया था.

डाटा का है सबसे ज्यादा महत्व

फ्लिपकार्ट के एचआर वाइस प्रेसिडेंट डॉ वर्द्धराजू जर्नादनन ने कहा कि आज के दौर में किसी भी कंपनी के लिए डाटा का सबसे ज्यादा महत्व है. इस दौरान कई केस स्टडी प्रस्तुत की गयी. कहानियों के माध्यम से उन्होंने बताया कि चैलेंज आने पर किस प्रकार से उसे हैंडल किया जा सके.

Also Read: Chhath Puja 2022: गुमला की कोयल नदी में छठ पूजा की तैयारी शुरू, कमेटी गठित, ये है प्लान

एचआर प्रैक्टिस के क्षेत्र में टाटा ने दी कई चीजें

एक्सएलआरआई के एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य राणावीर सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि टाटा हाउस ने एचआर प्रैक्टिस के क्षेत्र में कई अहम चीजें दुनिया को दी है. सबसे पहले टाटा में ही आठ घंटे का वर्क शुरू किया गया था. इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए पीएफ, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ और कार्यस्थल पर बेहतरीन माहौल तैयार किया गया. टाटा ने टैलेंट वैल्यू मैनेजमेंट पर फोकस किया. एचआर में नियमित तौर पर इनोवेशन की आवश्यकता है. आम तौर पर एचआर को ह्वाइट कॉलर जॉब कहा जाता है, लेकिन बदलते दौर में इसे ब्लू कॉलर जॉब बनाने की आवश्यकताओं पर बल दिया. एचआर के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर किसी कंपनी के सीइओ के पद को भी हासिल कर सकते हैं.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे व निक्की प्रधान को एलआईसी ने किया सम्मानित, 10-10 लाख का दिया चेक

दो दिनों का कॉन्क्लेव संपन्न

दो दिनों के कॉन्क्लेव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कुल पांच राउंड के पैनल डिस्कशन हुए. इसमें अलग-अलग टॉपिक पर वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यार्थियों की ओर से अपराजिता चौधरी, जीतू मोहन, दिलप्रीत कौर, दिव्या परिमाला इनामंद्रा, सोहराब फराज जबकि शिक्षकों में प्रो सुनील कुमार षाड़ंगी का अहम योगदान रहा.

रिपोर्ट : संदीप सावर्ण, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version