आरएमएस बालीचेला में सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता शुरू

जमशेदपुर. सोनारी स्थित आरएमएसस हाई स्कूल बालीचेला की मेजबानी में गुरुवार से दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता सह सेलेक्शन ट्रायल की शुरुआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 8:29 PM

जमशेदपुर. सोनारी स्थित आरएमएसस हाई स्कूल बालीचेला की मेजबानी में गुरुवार से दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता सह सेलेक्शन ट्रायल की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर राजस्थान मैत्री संघ के अध्यक्ष संजय केडिया , शैक्षणिक प्रधान वी के तुलसियान, आर के झुनझुनवाला, बबीता केडिया, वंदना जैन ,सचिव सुशील अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा के अलावा कई विद्यालयों की प्राचार्या उपस्थित थी. विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में शहर के 22 स्कूलों के कुल 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन बालक वर्ग के मुकाबले हुए. शुक्रवार को बालिका वर्ग के मुकाबले व टूर्नामेंट का समापन होगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और पूर्वी सिंहभूम जिला कैरम एसोसिएशन के तकनीकी पदाधिकारी अपना योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version