जमशेदपुर. चर्च स्कूल, बेल्डीह की मेजबानी में सोमवार से दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल हैंडबॉल टूर्नामेंट सह सलेक्शन ट्रायल की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया. स्कूल के सचिव अविनाश दास ने अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. स्कूल के सचिव अविनाश दास के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों से स्कूल में कई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें कैरम, हैंडबॉल व अन्य खेल भी शामिल है. स्वागत भाषण स्कूल की उप प्राचार्या एस्तर मोहंती ने दी. मौके पर मुख्य अतिथि ने ऋतुराज सिन्हा ने अपने भाषण के जरिये बच्चों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि यूआइएसएल के उप-महाप्रबंधक कर्नल अर्नेस्ट पाल, कोषाध्यक्ष दीप दास, टेक्निकल निदेशक इमरान मसूद व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता का सफल आयोजन खेल शिक्षक व आयोजन समिति के सचिव अशफाक अहमद की देखरेख में की जा रही है. बेल्डीह स्कूल प्रांगण में आयोजित इस ट्रायल में कुल 19 स्कूलों के कुल 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता के आधार जुने जाने वाली टीम रिजनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. रिजनल चैंपियनशिप का आयोजन भी बेल्डीह चर्च 29 अगस्त को करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है