मई से शुरू होंगे सीआइएससीइ जोनल स्पोर्ट्स इवेंट

सीआइएससीइ स्कूल के खेल शिक्षकों की बैठक सिदगोड़ा स्थित आरकेएमएस स्कूल में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता गुलमोहर स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 11:26 PM

जमशेदपुर. सीआइएससीइ स्कूल के खेल शिक्षकों की बैठक सिदगोड़ा स्थित आरकेएमएस स्कूल में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता गुलमोहर स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने की. बैठक में सीआइएससीइ जोनल इवेंट का कैलेंडर भी जारी किया. तीन मई से सीआइएससीइ जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ नये सत्र की शुरुआत होगी. जोनल कैरम प्रतियोगिता की मेजबानी एडीएल सनसाइन को दी गयी है. यह प्रतियोगिता 3-4 मई को होगी. वहीं आरकेएमएस सिदगोड़ा व विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को जोनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गयी है. यह इवेंट अगस्त में होगा. बोल्डीह चर्च को जोनल व रिजनल हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी दी गयी है. यह टूर्नामेंट सितंबर में होगा. केपीएस मानगो को रिजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी दी गयी है. यह टूर्नामेंट भी अगस्त में होगी. हिलटॉप को जोनल बास्केटबॉल, कारमेल को जोनल योगा चैंपियनशिप, जोनल कैरम की मेजबानी आरएमएस बालीचेला और रिजल कैरम चैंपियनशिप की मेजबानी केपीएस कदमा को दी गयी है. एथलेटिक्स व कैरम प्रतियोगिता के सफल आयोजन का जिम्मा जेएच तारापोर स्कूल के खेल शिक्षक अरुण कुमार और चर्च स्कूल के खेल शिक्षक अशफाक अहमद को दी गयी है. बैठक में लगभग 30 स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version