कैरम के नियम से रुबरु हुए शहर के रेफरी
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला कैरम एसोसिएशन की एजीएम सह रेफरी सेमिनार का आयोजन रविवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया गया.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला कैरम एसोसिएशन की एजीएम सह रेफरी सेमिनार का आयोजन रविवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया गया. बैठक में कैरम को बढ़ावा देने के लिए शहर के स्कूलों में अभियान चलाने का फैसला लिया गया. वहीं, जिला स्तरीय टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा. रेफरी सेमिनार में शहर के रेफरियों को खेल के नये नियम और नियम में हुए बदलाव से रू-ब-रू कराया गया. रेफरी सेमिनार में इंस्ट्रक्टर की भूमिका अशफाक अहमद और डीपी वाल्मीकि ने निभायी. बैठक में सेक्रेटरी डी गोपी राव जॉइंट सेक्रेटरी रे अरुण कुमार कुंदन कुमार चंद्रा, प्रदीप मुखर्जी, इकबाल सिंह, के वेणुगोपाल राव, सुरजीत सिंह, मुरली, मोहम्मद वसीम, मनोज पांडे, सुचिंद्र सिंह, रणजीत सिंह, गोविंद मुखी और उद्यन नायर, अमोल दोबराज और अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है