शहर की आदिति झारखंड किक बॉक्सिंग टीम में शामिल
जमशेदपुर. शहर की युवा किक बॉक्सर अदिति कुमारी का चयन झारखंड किक बॉक्सिंग टीम में शामिल किया गया है.
जमशेदपुर. शहर की युवा किक बॉक्सर अदिति कुमारी का चयन झारखंड किक बॉक्सिंग टीम में शामिल किया गया है. रांची में हाल ही में संपन्न हुई चौथी झारखंड राज्य किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करके अदिति ने राज्य टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है. अब अदिति 22-26 मई तक पुणे में आयोजित होने वाली चिल्ड्रेन व कैडेट्स नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव जेनराम बोदरा ने दी. अदिति कुमारी टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित नामदा कम्युनिटी सेंटर में किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है