आयुष्मान से इलाज बंद होने के मामले में सिविल सर्जन ने विभाग से की बात

पूर्वी सिंहभूम जिले के कई अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज बंद हो गयी है. जिसके कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:46 PM

जमशेदपुर :

पूर्वी सिंहभूम जिले के कई अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज बंद हो गयी है. जिसके कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को आयुष्मान के तहत इलाज कराने के लिए कई मरीज मर्सी अस्पताल पहुंचे. मगर अस्पताल ने मरीजों को भर्ती लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया. इसके साथ ही परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी से की थी. इसको गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी बुधवार को विभाग से बात की और अस्पताल का बकाया पैसा देने का अनुरोध किया, ताकि आयुष्मान के तहत इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं हो. बताया जाता है कि मर्सी अस्पताल का आयुष्मान योजना के तहत 55 लाख रुपये का बिल बकाया है. कई बार पत्राचार के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद मर्सी अस्पताल ने अपने परिसर में एक नोटिस लगा दिया गया है. नोटिस में लिखा है कि एक अगस्त से आयुष्मान से मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version