बागबेड़ा : नौवीं की छात्रा ने की नादानी, फेल होने पर लगायी फांसी
बागबेड़ा : कक्षा नौवीं की छात्रा ने लगायी फांसी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बागबेड़ा थानांतर्गत कॉलोनी की रहने वाली खुशबू कुमारी (16) की नादानी से न सिर्फ उसका परिवार, बल्कि मुहल्ले के लोग स्तब्ध व शोकाकुल हैं. दरअसल खुशबू कुमारी ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुशबू की मां और भाई कुछ काम के लिए बाजार गये हुए थे. बाजार से वापस आने पर देखा कि खुशबू फंदे से लटकी हुई है. उसके बाद उन दोनों ने हल्ला कर आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने बताया कि खुशबू कक्षा नौवीं की छात्रा थी. नौवीं की परीक्षा में वह दो बार फेल हो गयी थी. इसके बाद से वह काफी तनाव में रहने लगी थी. शनिवार को वह घर पर खुद को अकेला पा कर आत्महत्या कर ली.मैट्रिक में दो बार फेल शफीक झारखंड फुटबॉल टीम के हैं कोच
परीक्षा में फेल हो जाने का मतलब यह नहीं है,कि जीवन समाप्त हो गया. अवसर खत्म हो गये. इसके कई उदाहरण भी है. जिन्होंने एक बार नहीं कई बार फेल होने के बाद भी अपने जीवन में सफल रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम है झारखंड संतोष ट्राफी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद शफीक. मैट्रिक में दो बार फेल होने वाले मो शफीक ने अपने फुटबॉल में शानदार कौशल के दम पर टाटा स्टील में नौकरी हासिल की. लगभग 35 सालों तक टाटा स्टील को खिलाड़ी व कोच के रूप में अपनी सेवा दी. वर्तमान में वह झारखंड फुटबॉल टीम को अपनी सेवा दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है