जमशेदपुर : चौथी कक्षा की बच्ची ने टिफिन में नॉनवेज किया शेयर, स्कूल ने निकाला

छात्रा के साथ इसे साझा किया. लेकिन दूसरी छात्रा के परिवार वाले सावन में नॉनवेज नहीं खाते है. उसके अभिभावक को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की. इससे स्कूल में काफी हंगामा हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 10:54 AM

Jamshedpur News: बच्चों के मामले में अभिभावकों की नाराजगी का मामला सामने आया है. टिफिन शेयर करने को लेकर हुए विवाद में स्कूल प्रबंधन ने अभिभावक की शिकायत पर एक छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया, जबकि दूसरी छात्रा के अभिभावक ने स्कूल से अपनी बच्ची का टीसी ले लिया.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मानगो के एक स्कूल में चौथी कक्षा की दो छात्राओं ने आपस में टिफिन शेयर किया. एक छात्रा ने टिफिन में नॉनवेज लाया था. उसने दूसरी छात्रा के साथ इसे साझा किया. लेकिन दूसरी छात्रा के परिवार वाले सावन में नॉनवेज नहीं खाते है. उसके अभिभावक को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की. इससे स्कूल में काफी हंगामा हुआ.

छात्रा को स्कूल से निकाला

मामला बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्राओं के परिजनों को बुला कर काउंसिलिंग भी की. मामला नहीं सुलझने पर स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया. इधर, जिस छात्रा ने नॉनवेज खा लिया था, उसके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से टीसी देने की मांग की, जिसके बाद उसे टीसी दे दिया गया. प्रिंसिपल ने कहा कि दोनों मासूम बच्चे हैं, जानबूझ कर यह काम नहीं किया.

Also Read: जमशेदपुर : छुट्टी के बाद क्लासरूम में बंद रह गया कक्षा तीन का छात्र, पुलिस ने निकाला

Next Article

Exit mobile version