जमशेदपुर : आदित्यपुर में बनेगा क्लीन स्ट्रीट फूड हब, योजना को झारखंड के 4 निकाय में किया जाएगा लागू
नगर निगम होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करेगा. उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने व उनके बैंक खाता सील करने की कार्रवाई की जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग की नयी योजना के तहत जागृति मैदान के पास क्लीन स्ट्रीट फूड हब का निर्माण कराया जायेगा. उक्त योजना में झारखंड के चार नगर निकाय आदित्यपुर, रांची, धनबाद व देवघर को चुना गया है. बुधवार को नगर निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि हब में खाने-पीने की वस्तुओं को बेचने वाले कम से कम 20 वेंडर का चुनाव विज्ञापन निकाल कर किया जायेगा. जागृति मैदान के अतिक्रमण को हटाया जायेगा व यहां नगर निगम का बोर्ड लगाया जायेगा. जिसमें लिखा जायेगा कि यह नगर निगम की संपत्ति है.
होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर होगी कार्रवाई :
नगर निगम होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करेगा. उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने व उनके बैंक खाता सील करने की कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम के 42230 होल्डिंग में से करीब 60 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की गयी है. इस मामले में गुरुवार को नगर निगम में अपराह्न दो बजे निगम के अधिकारियों की बैठक होगी. इसमें निगम के अधिवक्ता भी भाग लेंगे.
वार्ड 18 में सड़क मरम्मत की मांग :
नगर कांग्रेस के महासचिव राजू लोहार ने नगर निगम के प्रशासक को ज्ञापन सौंप कर वार्ड 18 में नर्सिंग होम के पीछे बोरिंग रूम होते हुए बनायी गयी पेवर्स ब्लॉक सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की. पानी की पाइप बिछाने के लिए इस सड़क को खोदा गया था.
अपने वार्ड को आदर्श बनायेंगे पूर्व उपाध्यक्ष
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे अपने वार्ड (संख्या 32) को आदर्श वार्ड बनायेंगे. इस दिशा में उन्होंने प्रयास शुरू कर दिया है. पथ संख्या 17 व 18 की गली व इसके सीवरेज व ड्रेनेज की बुरी स्थिति को देखते हुए उन्होंने निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की और समाजसेवी बैजू यादव की पहल ने गति प्रदान की. अब पिछले चार दिनों से गली, सीवरेज, ड्रेनेज की सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी है. अब नगर निगम पहले से अच्छा काम कर रहा है. सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, सफाई शाखा के रवींद्र राम, शेखर कुमार व शंभू पहुंचे.