14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जुगसलाई में चलाया गया स्वच्छ क्लीन टॉयलेट कैंपेन

स्वच्छ क्लीन टॉयलेट कैंपेन 25 दिसंबर गुड गवर्नेंस डे तक चलेगा. इसके तहत जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत सभी सार्वजनिक, सामुदायिक, मॉड्यूलर टॉयलेट एवं यूरिनलों की साफ सफाई की जा रही है व उसकी आवश्यकतानुसार मरम्मत हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

सार्वजनिक, सामुदायिक, मॉड्यूलर टॉयलेट की करायी जा रही सफाई फोटो है सुरजन का प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर. स्वच्छ क्लीन टॉयलेट कैंपेन 25 दिसंबर गुड गवर्नेंस डे तक चलेगा. इसके तहत जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत सभी सार्वजनिक, सामुदायिक, मॉड्यूलर टॉयलेट एवं यूरिनलों की साफ सफाई की जा रही है व उसकी आवश्यकतानुसार मरम्मत हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है. साथ ही इस अभियान के तहत महिला एसएचजी मेंबर द्वारा सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की ग्रेडिंग कराई जा रही है. जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा वृहद पैमाने पर लोगो को सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों के बेहतरीन इस्तेमाल करने, बिहेवियर चेंज करने एवं नागरिकों को एवम शौचालय संचालकों को अपने कर्तव्यों से रूबरू कराने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को नगर परिषद टीम द्वारा सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा सभी केयरटेकरों को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य के दौरान सेफ्टी कीट एवं सफाई उपकरणों का बेहतर तरीके से उपयोग करते हुए सफाई कार्यों को निष्पादित करने की आवश्यक जानकारी दी गई. मौके पर सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन किया गया. मौके पर जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, स्वच्छता विशेषज्ञ अमृता साक्षी, कनीय अभियंता दीपक सिंकू, अजित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें