19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय करा रहे बड़े नालों की सफाई, इस बार नहीं होगा टेंडर

शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों में बड़े नालों की सफाई के लिए इस बार टेंडर नहीं होगा. शहर के बड़े नालों की सफाई के लिए नगर निकाय अपने संसाधनों से ही करायेंगे.

जमशेदपुर .

शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों में बड़े नालों की सफाई के लिए इस बार टेंडर नहीं होगा. शहर के बड़े नालों की सफाई नगर निकाय अपने संसाधनों से ही करायेंगे. इनमें जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली, सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा किट आदि शामिल रहेगी. इसके लिए टीमों का गठन कर लिया गया है. 15 जून से पहले इसे पूर्ण कर लेना है. आवश्यकता पड़ी तो बाद में अतिरिक्त कर्मचारियों को लगा सफाई करायी जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस में सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष सुरक्षा किट मंगायी गयी है. पहले नगर निकायों में मॉनसून के पहले बड़े नालों की सफाई के लिए अलग से फंड आवंटित होने पर टेंडर किया जाता है. टेंडर के बाद अलग से कर्मचारियों से सफाई करायी जाती थी. इस बार नगर निकाय नियमित सफाई कर्मचारियों के अलावा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों के सहयोग से सफाई करा रहा है. नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक और स्वच्छता पर्यवेक्षक को प्रतिदिन होने वाली सफाई की निगरानी और फोटोग्राफ करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मॉनसून के दौरान नाली जाम होने से पानी सड़कों, घरों में प्रवेश कर जाता है. जो बाद में जलभराव का रूप धारण कर लेता है. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है. वहीं संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बना रहता है. खासकर नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को मॉनसून के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें