Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम की सफाई व्यवस्था बेहतर हो, यह हर कोई चाहता है, लेकिन मुश्किल यह है कि नगर निगम में संसाधन व कर्मचारियों की कमी ने ही मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. अब नये साल में मानगो नगर निगम सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की प्लानिंग की है, ताकि मानगो निगम क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके. पूरे मानगो निगम क्षेत्र को 18 जोन में बांटा गया है. पूरे क्षेत्र में हर दिन 244 कर्मचारियों के जिम्मे सफाई की बागडोर होगी. हर जोन में साफ- सफाई पर निगरानी के लिए 18 सुपरवाइजर तैनात रहेंगे. नगर निगम के सिटी मैनेजर के अलावा सहायक नगर आयुक्त के जिम्मे पूरी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी होगी.एक ठेकेदार के जिम्मे होगा पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी
मानगो निगम क्षेत्र में अब नालियों से लेकर सड़कों की साफ- सफाई, कचरे के उठाव की जिम्मेदारी हर जोन में एक ठेकेदार के जिम्मे होंगे. इससे ठेकेदार के पास यह बहाना नहीं होगा कि उनके जिम्मे केवल नालियों या सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी है.अब बायोमैट्रिक मशीन से होगी सफाई कर्मचारियों की हाजिरी
मानगो निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दिशा-निर्देशों की पालन नहीं हुईस तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. बायोमैट्रिक खराब होने पर कर्मचारियों को ऑनलाइन स्थल से फोटोग्राफ भेजना होगा. निगम क्षेत्र में साफ- सफाई का कार्य ऐसे ठेकेदारों को दिये जा रहे है. जिनके पास कचरा फेंकने के लिए उचित भंडारण की जगह उपलब्ध है.उप नगर आयुक्त ने आम जनता से मांगा सहयोग
मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने मानगो को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की जनता से सहयोग मांगा है. उन्होंने कचरा वाहन में गीला- सूखा कचरा अलग- अलग देने, मकानों, दुकानों का कचरा खुले में नहीं फेंकने की अपील की है. निगम क्षेत्र के सभी दुकानदारों को भी समान सड़क पर खुले में नहीं फेंकने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है.यह निगम की व्यवस्था
मानगो में 27 वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली कचरा उठान के लिए लगाये गये हैं. डोर-टू-डोर कचरा का उठाव क्यूबाओ नामक एजेंसी के जिम्मे है. करीब 244 सफाई कर्मचारी सुबह व शाम को शहर की गलियां व सड़के साफ करेंगे. मानगो के 32 वार्डों की नियमित साफ- सफाई की बागडोर नये सिरे से एजेंसी बहाल की जा रही है. 2011 आधिकारिक जनगणना रिपोर्ट के अनुसार मानगो नगर निगम की आबादी 02 लाख 23 हजार 805 थी, जबकि होल्डिंग 43 हजार 633 था. आबादी बढ़ने के साथ- साथ होल्डिंग की संख्या बढ़ी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है