14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRR थीम पर अव्वल आयेगा जमशेदपुर, बायोमाइनिंग सिस्टम से मिलेगी बेहतर रैंकिंग

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ट्रिपल आर थीम पर जमशेदपुर शहर अव्वल आयेगा. खैरबनी में कचरा प्लांट, सोनारी मरीन ड्राइव में बायोमाइनिंग सिस्टम से बेहतर रैंकिंग मिलेगी.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जमशेदपुर अक्षेस , मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम को अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए सोनारी मरीन ड्राइव में जमा कचरे का पहाड़ को हटाना होगा. गोविंदपुर के खैरबनी गांव स्थित सामूटोला में 40 एकड़ पर प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (कचरा प्लांट) की स्थापना और बायोमाइनिंग सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी. सभी नगर निकायों को सफाई को अभियान के रूप में लेते हुए कचरे के संपूर्ण निस्तारण काइंतजाम करना होगा. अगला स्वच्छता सर्वेक्षण इसी पर केंद्रित है. शहर के हर घर से कचरा एकत्र करके उसका संपूर्ण निस्तारण किया जाना है. ऐसे में थ्री आर यानी रिड्यूस रीयूज रिसाइकल के सिद्धांत पर काम करना होगा. ट्रिपल आर थीम पर काम कर जमशेदपुर स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक में अव्वल आ सकता है.

मुख्य बातें

  • स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 तीन राउंड में होगा

  • 9500 अंकों का होगा सर्वेक्षण

  • 4500 की जगह 4800 शहर होंगे शामिल

नगर निकायों की सामने ये है बड़ी चुनौतियां

  • कचरे के ढेर के पृथक्करण की व्यवस्था नहीं है

  • डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सही तरीके से नहीं होना

  • सेग्रीगेशन का भी कोई ठोस प्लान नहीं बना है

तीन हिस्सों में बांटा पूरा सर्वेक्षण

  • सर्विस लेवल प्रोग्रेस (5705 अंक) : कचरा संग्रहण से लेकर निस्तारण, आवासीय कॉलोनियों से लेकर बाजारों की साफ-सफाई और वॉटर बॉडी की सफाई देखी जायेगी.

  • सर्टिफिकेशन (2500 अंक) : सामुदायिक शौचालयों से लेकर टॉयलेट व अन्य कागजी प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.

  • जन आंदोलन (1295 अंक) : सिटीजन फीडबैक को अब जन आंदोलन नाम दिया गया है. जिसमें शिकायतों का निवारण ऐप के जरिए करना है.

यहां नंबर कटने की आशंका

  • प्रतिबंधित प्लास्टिक का शहर में हो रहा नियमित उपयोग

  • शहर के होटल, रेस्टोरेंट, विवाह स्थल में कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं

Also Read: और बेहतर होती स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर की स्थिति, रैकिंग गिरने की ये है बड़ी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें