क्लाइंबिंग : जोगा पुर्ति ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता रजत पदक

Asian youth Sports climbing . टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की क्लाइंबर जोगा पुर्ति ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित आइएफएससी एशियन यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:01 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की क्लाइंबर जोगा पुर्ति ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित आइएफएससी एशियन यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. जोगा पूर्ति ने स्पीड क्लाइंबिंग वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तो ध्वस्त करते हुए यह पदक हासिल किया. टाटा स्टील क्लाइंबिंग एकेडमी की प्रशिक्षु जोगा पूर्ति ने 8.894 सेकेंड का समय निकालते हुए स्पीड क्लाइंबिंग की निर्धारित दूरी 15 मीटर तक चढ़ाई की. इससे पहले भारत में स्पीड क्लाइंबिंग का राष्ट्रीय रिकॉर्ड पंजाब की शिवप्रीत पन्नू के नाम था. उन्होंने 2024 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के स्पीड क्लाइंबिंग वर्ग में 9.10 सेकेंड का समय निकलाते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया था. एशियन यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में भारत की 30 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था. इसमें केवल जोगा पुर्ति ने ही पदक हासिल किया. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता ने बताया कि जोगा पुर्ति का यह पहला इंटरनेशनल पदक है. वहीं, इससे पहले जोगा ने क्लाइंबिंग के तीनों वर्ग (स्पीड, बोल्डरिंग व लीड) वर्ग में पदक जीत चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version