सीएलएस का क्रिकेट महासंग्राम आज से, 168 सिख खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बिष्टुपुर स्थित आर्मरी मैदान में सिखों समाज के लोगों के लिए ‘क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस)’ का आगाज गुरुवार से होगा.
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित आर्मरी मैदान में सिखों समाज के लोगों के लिए ‘क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस)’ का आगाज गुरुवार से होगा. इसको लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के स्पोर्ट्स विंग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. तीन-दिवसीय 25 से 27 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 टीमों के 168 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर की रॉयल सिख-गोलमुरी, सुपर किंग्स एकादश-टिनप्लेट, सोनारी सुपर सिंहस-सोनारी, जमशेदपुर वाररियर्स-कदमा, दसमेश प्रकाश- बिरसानगर, साकची सुपर सिंहस-साकची, वीर खालसा-जुगसलाई, हवाड़ा एकादश-मानगो, यंग खालसा-नीलडीह, केसरी जोधे-राउरकेला, गबरू मानगो और खालसा एकादश जुगसलाई की टीमें हिस्सा ले रही हैं.पूरे प्रतियोगिता में देवराज सरकार और डांसिंग अंपायर ताइबू अंपायरिंग की भूमिका निभायेंगे. पहला मैच रॉयल सिख-गोलमुरी और सुपर किंग्स एकादश-टिनप्लेट के बीच सुबह साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने स्पोर्ट्स विंग के अन्य सदस्य अमरजीत सिंह, सुखवंत सिंह सुखु, सुखदेव सिंह बिट्टू और परमजीत सिंह रोशन को शुभकामनायें देते हुए कहा है कि युवाओं को धर्म, संस्कृति और इतिहास से जोड़े रखने का खेल ही सबसे अच्छा माध्यम है. आयोजन समिति के निदेशक सरदार भगवान सिंह बताया कि विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी सहित 7000 व उपविजेता टीम को 3000 रुपए नकद पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे. टूर्नामेंट के तकनिकी निदेशक बलजीत संसोआ ने बताया कि 12 टीमों को ही स्थान पहले आओ, पहले पाओ नियम के आधार पर दिया गया है. सुखवंत सिंह सुखु बताया कि यह क्रिकेट लीग सिखों के पर्व होला-महल्ला को समर्पित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है