Champai Soren: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन 23 जून को घाटशिला को देंगे करोड़ों की सौगात, बुरुडीह डैम का करेंगे अवलोकन

Champai Soren: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन 23 जून को पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर रहेंगे. वे घाटशिला को करोड़ों की सौगात देंगे. इस क्रम में वे बुरुडीह डैम का अवलोकन करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | June 22, 2024 9:46 PM

Champai Soren: जमशेदपुर/घाटशिला-झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को घाटशिला में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. पांच दिन में दूसरी बार पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राज्य व जिलेवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुरुडीह डैम का अवलोकन भी मुख्यमंत्री करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने डैम किनारे कैनोपी लगाकर आयोजन की तैयारियां की हैं.

माझी परगना महाल के सम्मेलन में शिरकत करेंगे चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन घाटशिला में आयोजित माझी परगना महाल के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक घाटशिला रामदास सोरेन मौजूद रहे.

अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पदाधिकारियों ने घाटशिला के मऊभंडार स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के साथ-साथ पावड़ा में माझी परगना महाल सम्मेलन स्थल एवं बुरुडीह डैम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई, गणमान्य व्यक्तियों एवं लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सहायता, एंबुलेंस सेवा और आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये. हर स्तर पर अधिकारियों को सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसकी पुनर्समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान डीएफओ ममता प्रियदर्शी, डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आइटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा, निदेशक एनइपी अजय साव, एडीएम ( एसओआर), डीसीएलआर, एसडीएम घाटशिला, डीटीओ, डीपीआरओ (जनसंपर्क), बीडीओ, सीओ घाटशिला समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

विधायक ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

घाटशिला के माटीकला भवन में शनिवार को झामुमो की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम ने की. 23 जून को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के घाटशिला आगमन की तैयारी पर रणनीति बनायी गयी. पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि मऊभंडार फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. यहां लगभग 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण मुख्यमंत्री करेंगे. 1 बजे से लेकर 2:45 तक मऊभंडार फुटबॉल मैदान में रहेंगे.

बुरुडीह डैम होगा विकसित

बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. यहां सौंदर्यीकरण के लिए 76 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है. फिलहाल जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुरुडीह आ रहे हैं. सौंदर्यीकरण को लेकर झारखंड के पर्यटन विभाग, जिला पर्यटन विभाग, राज्य का वन विभाग और जिला के पदाधिकारी बुरुडीह उपस्थित होंगे. बुरुडीह में मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे से 12.45 तक रहेंगे.

पावड़ा माझी परगना महाल का दो दिवसीय महासम्मेलन


पावड़ा माझी परगना महाल के दो दिवसीय महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे पावड़ा के माझी परगना महाल के महासम्मेलन में भाग लेंगे. विधानसभा स्तरीय बैठक में काली पद गोराई, कान्हू सामंत, जगदीश भकत, रामदास हांसदा, दांदूराम बेसरा, अर्जुन हांसदा, प्रमुख सुशीला टुडू, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष छाया रानी साव, सुमित्रा सोरेन, रतन महतो, भारत मुर्मू, काजल डॉन, श्रवण अग्रवाल, सुराई टुडू, मो हुसैन, बुढ़ान टुडू, विमल माडी, सचिन सरकार, निर्मल चक्रवर्ती, अशोक महतो, दुर्गा चरण मुर्मू, रायसेन सोरेन, प्रकाश टुडू, अमर पूर्ति, विकास मजूमदार, कमल दास, प्रताप दास, नीलकमल महतो, अमित आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: उच्च शिक्षा में आर्थिक तंगी नहीं बनेगी बाधा, अब स्टूडेंट्स 15 लाख तक का ले सकेंगे एजुकेशन लोन, बोले सीएम चंपाई सोरेन

Also Read: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन बोले, तसर एवं सिल्क उत्पादन में रोजगार के अच्छे अवसर, ट्रेनिंग देकर बनाएं आत्मनिर्भर

Next Article

Exit mobile version