19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champai Soren: झारखंड के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है प्राथमिकता, नेशनल डॉक्टर्स डे पर बोले सीएम चंपाई सोरेन

Champai Soren: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि मानव जीवन के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों जरूरी है. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. जमशेदपुर के सोनारी में अस्पताल का खुलना सराहनीय प्रयास है. इससे लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलेगी.

Champai Soren: जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को जमशेदपुर के सोनारी स्थित कागल नगर के ब्रह्मानंदम अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए. स्वस्थ समाज से ही समृद्ध एवं विकसित राज्य का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल खोलना सराहनीय कदम है. राज्य के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए झारखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वे नेशनल डॉक्टर्स डे पर 70 बेड के नए मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने एक वैक्सीन सेंटर का भी उद्घाटन किया. यहां पर 30 प्रतिशत छूट के साथ जच्चा-बच्चा को वैक्सीन दी जाएगी.

अस्पताल खुलने से लोगों को होगा फायदा

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कागल नगर (सोनारी) स्थित ब्रह्मानंदम अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में अस्पताल की काफी महत्ता है. अस्पताल का खुलना सराहनीय प्रयास है. बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलेगी तभी लोग स्वस्थ रहेंगे. ब्रह्मानंदम अस्पताल पहले से ही सरायकेला-खरसांवा जिले में अपनी सेवा दे रहा है. जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में इस अस्पताल के खुलने से अब यहां के लोग लाभान्वित होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

गरीब-जरूरतमंदों को भी मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवा

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विश्वास जताया कि अस्पताल प्रबंधन गरीब-जरूरतमंद मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में चिकित्सा व्यवस्था के गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है. यहां के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा सके, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. स्वस्थ एवं निरोगी समाज से ही समृद्ध एवं विकसित राज्य की परिकल्पना पूरी की जा सकेगी.

मुख्यमंत्री ने इन वार्डों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मौके पर नवनिर्मित अस्पताल के ओटी, चाइल्ड केयर यूनिट (NICU), महिला/पुरुष वार्ड सहित अन्य चिकित्सीय सुविधाओं का अवलोकन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सविता महतो, विधायक रामदास सोरेन, राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार,उपायुक्त अनन्या मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी, आइएमए सचिव डॉक्टर सौरभ चौधरी, डॉक्टर सुजीत कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

नया कानून पर बोलना जल्दबाजी होगी, इस पर अध्ययन करने की जरूरत

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि आज से देश में तीन नया कानून लागू हुआ है. जो सभी लोगों के सामने है. इस पर बिना अध्ययन किये कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी. यह लोकतंत्र है. लोकतंत्र में हर चीज पर तुंरत कुछ बोलना उचित नहीं है. इसको लेकर अध्ययन करने की जरूरत है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बिना अध्ययन किये कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा संगठन और गठबंधन काफी मजबूत है. दूसरी पार्टी क्या बोलती है, इससे संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

जनता के लिए कई नयी योजनाएं ला रही है सरकार : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार जनता के लिए कई नयी योजनाएं लाकर सरकारी व निजी क्षेत्रों को मजबूत करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में ब्रह्मानंदम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है. सरकार अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर काम कर रही है. उनके लिए योजनाएं तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि मरीज यहां रोते हुए आये और हंसते हुए जाये, ऐसी व्यवस्था अस्पताल में होनी चाहिए. अस्पताल मानवता का केंद्र है. यहां पर व्यवसाय नहीं होना चाहिए. इसका ध्यान सभी को रखने की जरूरत है.

अस्पताल का उद्देश्य मरीजों की सेवा करना है : चेयरमैन

ब्रह्मानंदम अस्पताल के चेयरमैन मोनू भट्टाचार्य ने कहा कि इस अस्पताल का उद्देश्य मरीजों की सेवा करना है. यहां कम दर पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिलेगी. डॉक्टर अखौरी मिंटू सिन्हा ने कहा कि 70 बेड के इस अस्पताल में बच्चों के लिए 17 बेड की एनआइसीयू, 20 बेड की आइसीयू, 22 बेड का जनरल वार्ड, 12 केबिन, एक मॉड्यूलर ओटी, तीन जनरल ओटी समेत अन्य सुविधाएं हैं.

Also Read: Sarkari Naukri in Jharkhand: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 3 जुलाई को 1500 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें