16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत साेरेन झारखंड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को आज करेंगे सम्मानित, सूची जारी

झारखंड सरकार राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेगी. यह सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों दिया जाएगा. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने एक सूची जारी की.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 मेधावी बच्चे शामिल है. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने एक सूची जारी की. इस सूची में वर्ष 2022 में जैक बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने राज्य स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है, उन्हें शामिल किया गया है. राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के अनुसार सभी मेधावी विद्यार्थियों को 27 मार्च ( सोमवार ) को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना है. जिले से जैक और सीबीएसइ से एक- एक विद्यार्थी को, सीआइएससीई बोर्ड के कुल 18 को जबकि सीबीएसइ बोर्ड के एक विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा.

पूर्वी सिंहभूम जिले के इन विद्यार्थियों को आज मिलेगा सम्मान

सीआइएससीई : 10वीं क्लास

1. सुलग्ना बासक- हिलटॉप स्कूल- 99.60 प्रतिशत

2. मानव डालमिया- लोयोला स्कूल- 99.40 प्रतिशत

3. इशिका गुप्ता- कारमेल जूनियर कॉलेज- 99.20 प्रतिशत

3. श्रेयोसी नंदी- कारमेल जूनियर कॉलेज- 99.20 प्रतिशत

बारहवीं (आर्ट्स)

1. आस्था सिंह- सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- 98.75 प्रतिशत

2. अपाला- लोयोला स्कूल- 98 प्रतिशत

3. तुलिका सिंह- सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल-97.75 प्रतिशत

बारहवीं (साइंस)

1. स्वास्तिका भद्रा – सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- 99 प्रतिशत

1. हिमानी दास- लोयोला स्कूल- 99 प्रतिशत

2. स्तुति दास- एलएफएस- 98.75 प्रतिशत

3. हर्ष नानरा- राजेंद्र विद्यालय- 98.50 प्रतिशत

3. सुदिती मंडल- सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल- 98.50 प्रतिशत

3. अर्णव साह- कारमेल जूनियर कॉलेज- 98.50 प्रतिशत

3. अक्षत राज दुबे- कारमेल जूनियर कॉलेज- 98.50 प्रतिशत

बारहवीं (कॉमर्स)

1. दिव्यांश मिक्षा- एलएफएस- 99.50 प्रतिशत

1. वंशिका- लोयोला स्कूल- 99.50 प्रतिशत

2. अर्को मुखोपाध्याय- एलएफएस- 99.25 प्रतिशत

3. वैष्णवी अग्रवाल- नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल- 98.75

सीबीएसई बोर्ड बारहवीं

1. कशिश अग्रवाल- विद्या भारती चिन्मया विद्यालय – 99 प्रतिशत

जैक बोर्ड दसवीं

1. अभिजीत शर्मा – श्रीराम कृष्ण मिशन हाई स्कूल – 98 प्रतिशत

Also Read: झारखंड : टीएमएच में मरीजों के लिए 1 अप्रैल से मिलेगी कई सुविधाएं, ऑनलाइन होगी ओपीडी स्लॉट बुकिंग

सेंट्रल स्कूल में एडमिशन के लिए तीन से 12 अप्रैल तक मिलेंगे फॉर्म

केंद्रीय विद्यालय में सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए 27 मार्च से फॉर्म जमा होने शुरू‎ हो जाएंगे. इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने‎ अधिसूचना जारी कर दी है. उक्त अधिसूचना के‎ अनुसार पहली क्लास में प्रवेश के लिए 27 मार्च से‎ 17 अप्रैल तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं. जबकि‎ अन्य क्लास में अगर सीटें खाली रहती है तो उसके लिए तीन अप्रैल से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन‎ आवेदन लिए जाएंगे. सेंट्रल स्कूल में एडमिशन के‎ लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावकों‎ के आधार कार्ड के अलावा निवास प्रमाण पत्र‎ और बच्चे की पासपोर्ट साइज की फोटो आवश्यक है.

कॉलेजों में पढ़ाई का फीडबैक लेगा विवि, उसके आधार पर मिलेंगे अंक

अब कॉलेजों की भी परीक्षा होगी और उसके आधार पर अंक दिये जायेंगे. इसके आधार पर कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्यभर के सभी विवि अपने कॉलेजों की शिक्षा व्यवस्था का आकलन करेंगे. इसके लिए वे विद्यार्थियों से फीडबैक लेंगे. इस दौरान विवि की एक टीम कॉलेज कॉलेज जाकर पढ़ाई के अलावा शिक्षकों का व्यवहार, उनकी उपस्थिति, विद्यार्थी शिक्षक के बीच सामंजस्य कैसा है इसको लेकर पूछेगी. नयी शिक्षा नीति के तहत ये सारी प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. पांच बिंदुओं पर पूछे गये सवाल व फीडबैक के आधार पर कॉलेज को अंक दिये जायेंगे और उनकी ग्रेडिंग की जायेगी. इसमें खराब, अच्छा, बहुत अच्छा, औसत और उत्कृष्ट शामिल है. रिपोर्ट को राजभवन भेजी जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों की रेटिंग तय की जायेगी. मालूम हो कि इसके लिए सभी विवि में यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गयी है कुछ में किया जाना है.

आज से विभावि में सभी कुलपतियों का सम्मेलन

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नेतृत्व में प्रथम राज्य स्तरीय कुलपति सम्मेलन 27 और 28 मार्च को हजारीबाग में आयोजित होगा. सम्मेलन में काेल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के 11 विश्वविद्यालय के कुलपति सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी और उच्च शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारी शामिल होंगे. एक विश्वविद्यालय कुलपति सहित पांच प्रतिभागी पहुंचेंगे. सम्मेलन का उद्घाटन 27 मार्च को झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे. आयोजन स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद हॉल होगा.

Also Read: झारखंड : टाटा कमिंस प्रबंधन को अल्टीमेटम, 31 मार्च तक कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन करे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें