Hemant Soren Gift : सीएम हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के बाबा तिलका मांझी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज, मानगो के नवनिर्मित भवन और 500 बेड ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने साकची स्थित डी.एम.एम पुस्ताकालय के भवन और कदमा में कान्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया.
पूजा-अर्चना कर किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने डिमना में एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नवनिर्मित भवन तथा ओपीडी का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस नए बने अस्पताल से कोल्हान के लोगों को फायदा मिलेगा.
कोराना काल को किया याद
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी सरकार दिसंबर 2019 में आई थी. मेरी सरकार के अस्तित्व के आने के कुछ ही महीनों बाद पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में आ गई. केंद्र सरकार ने अचानक से लॉकडाउन लगा दिया. पूरे देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षित करने का काम झारखंड ने किया. पूरे देश को ऑक्सीजन सप्लाई करने का काम झारखंड ने किया.
एक तरफ झारखंड के लोगों ने जान बचाई, दूसरी तरफ …..
हेमंत सोरेन ने कहा कि एक तरफ झारखंड के लोगों ने देश के लोगों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाई. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के लोगों के तन में कपड़े और दो वक्त का अनाज नहीं था. बड़ी चिंता का विषय था. हमारी सरकार ने लाखों लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान देने का काम किया.
महिलाओं को दिया उनका सम्मान
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज राज्य की महिलाओं को सम्मान देने के लिए हम मंईयां सम्मान योजना लेकर आए. महिलाओं के खाते में सम्मान राशि जा रहा है. हमरी सरकार इस योजना की तीसरी किस्त भी लाखों दीदी-बहनों के खाते में डालने वाले हैं जिससे कि दुर्गा पूजा का त्योहार उत्साहपूर्वक मना सकें.
बीजेपी को भी लिया आड़े हाथों
हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों ने इस योजना को बंद करने के लिए कोर्ट में आवेदन डाला है. हमारी सरकार स्थानीय लोगों के लिए नोयजन नीति बना रही है. वहीं विपक्ष के लोग कोर्ट में जाकर असंवैधानिक घोषित करा देते हैं.
बीजेपी भरवा रही झूठा फॉर्म
हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले 2100 रुपये देने के लिए झूठा फॉर्म भरवा रहे हैं. इनसे पूछिये कि ओडिशा में कितना दे रहे हैं. ये लोग झूथा आश्वासन, झूठा राशन देने में आगे रहते हैं. इन लोगों ने कहा था कि विदेश से काला धन लेकर आएंगे और सबके खाते में 15-15 लाख रुपये डालेंगे.