Jharkhand News: 30 और 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर में, सभी अधिकारियों के अवकाश रद्द
उपायुक्त के आदेश के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. तकनीकी सहित अन्य सभी विभागों के लिए यह आदेश लागू किया गया है. उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी.
CM Hemant Soren Jamshedpur Visit: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 और 31 जनवरी को जमशेदपुर में रहेंगे. मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अधिकारियों के अवकाश को रद्द कर दिया है. उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आधारभूत परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसे देखते हुए सीएम के कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी अधिकारी जिला मुख्यालय में बने रहेंगे.
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन
उपायुक्त के आदेश के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. तकनीकी सहित अन्य सभी विभागों के लिए यह आदेश लागू किया गया है. उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी. सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त कुल आवेदन, कुल स्वीकृत आवेदन, लाभुक की संख्या सहित सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई.
पूर्वी सिंहभूम की डीसी ने की समीक्षा बैठक
एक करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृत राशि की आधारभूत परियोजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गयी. आगामी 31 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक करने वाले हैं. यह बैठक डीबीएमएस सभागार, कदमा में होगी. इसको लेकर उपायुक्त द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, मंत्री, विधायक और पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की समीक्षा की गयी.
Also Read: PICS: 30-31 जनवरी को जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त
उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे. सीएम का अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसको देखते हुए एडीएम नंद किशोर लाल के नेतृत्व में अधिकारियों ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.
गोपाल मैदान में खतियानी जोहार यात्रा 31 को, तैयारी समिति गठित
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा के दौरान 31 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जनसभा का आयोजन किया जायेगा. सभा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे. जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया है.
Also Read: संवैधानिक संस्था को धमका रहे हेमंत सोरेन, गलत नहीं किया तो परेशान क्यों, जमशेदपुर में बोले रघुवर दास
तैयारी समिति बैठक में रामदास सोरेन से लेकर हिदायतुल्लाह खान तक
तैयारी समिति में विधायक सबिता महतो, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, समीर महंती, पूर्व सांसद सुमन महतो, मोहन कर्मकार, आस्तिक महतो, हिदायतुल्लाह खान, राजू गिरी, प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, वीर सिंह सुरेन, मनोज यादव, पवन सिंह, बब्बन राय, इंदरजीत घोष, लालटू महतो, महावीर मुर्मू को शामिल किया गया है. रामदास सोरेन ने बताया कि शहर के सभी गोलचक्करों पर पार्टी के झंडों लगाये जायेंगे. इसके अलावा कई जगह तोरणद्वार बनाये जायेंगे.