Hemant Soren Gift : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 अक्तूबर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में 500 बेड के अस्पताल के ओपीडी सेवा का शुभारंभ और नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बालीगुमा के मौजा गौड़ागोड़ा में जिला प्रशासन की ओर से अस्थायी हेलिपैड बनाया गया है. गुरुवार की शाम जिले के डीसी, एसएसपी, एसडीओ सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
दोपहर 1. 10 बजे शहर पहुंचेंगे सीएम
सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर दोपहर 1.10 बजे बालीगुमा के मौजा गौड़ागोड़ा में बनाये गये अस्थायी हेलिपैड में उतरेगा. वहां से वे सीधे डिमना एमजीएम अस्पताल जायेंगे. दोपहर 1: 55 बजे वे एमजीएम से प्रस्थान कर जायेंगे. वहां से सीएम बाबा तिलका मांझी मैदान बालीगुमा जायेंगे. यहां वे कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत वे दोपहर 3 बजे बालीगुमा से हेलीकॉप्टर से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम का मिनट-मिनट का हाल
12. 05 बजे – सीएम आवास से स्टेट हैंगर जायेंगे
01:10 बजे आगमन – मानगो स्थित अस्थायी हेलिपैड, बालीगुमा
01:15 बजे प्रस्थान – एमजीएम अस्पताल, डिमना के लिए
01. 25 बजे नवनिर्मित अस्पताल भवन का उद्घाटन व ओपीडी सेवा का शुभारंभ करेंगे
01.55 बजे प्रस्थान – एमजीएम अस्पताल, डिमना, मानगो, जमशेदपुर
02:00 बजे आगमन – बाबा तिलका मांझी मैदान, बालीगुमा, मानगो, आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना
03:00 बजे प्रस्थान – मौजा गौढ़ागोड़ा, बालीगुमा मानगो स्थित अस्थायी हेलिपैड से रांची के लिए रवाना होंगे