सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन के लिए जारी हुआ रिजल्ट, 267 चयनित

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन के लिए जारी हुआ रिजल्ट, 267 हुए चयनित

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:27 PM

22 मार्च को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों में हुई थी प्रवेश परीक्षा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले के तीनों सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस साकची, बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुंदरनगर) में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी किये गये रिजल्ट में कुल 267 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा कुल 120 उम्मीदवारों का चयन बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू स्कूल के लिए किया गया है. यहां नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए कुल 120 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. वहीं साकची गर्ल्स हाई स्कूल में कुल 117 छात्राओं का चयन किया गया है. यहां छठी क्लास के 80, सातवीं के कुल 15, आठवीं के कुल 12, जबकि नौवीं क्लास में कुल 10 छात्राओं का चयन किया गया है. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुंदरनगर में 30 छात्राओं का चयन किया गया है. इसमें छठी क्लास के 25, जबकि सातवीं क्लास की पांच छात्राएं शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को कब तक एडमिशन ले लेना है, इससे संबंधित जानकारी संबंधित स्कूल प्रबंधन की ओर से दी जायेगी. चयनित विद्यार्थियों को स्कूल में संपर्क करने को कहा गया है.

गौरतलब है कि 22 मार्च को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों उक्त प्रवेश परीक्षा हुई थी. पूर्व में 30 मार्च तक रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी गयी थी. हालांकि चुनाव आचार संहिता की वजह से यह रिजल्ट लंबित था. जिले के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन के लिए 267 सीटें हैं, जबकि कुल 2836 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन के लिए चयनित विद्यार्थियों को सरकार की ओर से सीबीएसइ बोर्ड की नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version