14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: 7 हजार टेंपों में केवल 800 ही CNG में परिवर्तित, अब भी वक्त है करा लें नहीं तो होगी कार्रवाई

परिवहन विभाग ने जमशेदपुर के 7000 ऑटो को सीएनजी में परिवर्तित करने के लिए दो बार तारीख बढ़ायी, लेकिन इसके बावजूद भी 800 टेंपो चालकों ने ही इस आदेश का पालन किया. अब 31 मार्च के बाद प्रशासन फिर से कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है

Jharkhand News, Jamshedpur News जमशेदपुर : परिवहन विभाग द्वारा दो बार तिथि बढ़ाये जाने के बावजूद शहर में चल रहे सात हजार डीजल टेंपो में से अब तक मात्र 800 टेंपो ही सीएनजी में परिवर्तित हुए हैं. परिवहन विभाग ने शहरी क्षेत्र में चल रहे डीजल टेंपो को 31 मार्च तक सीएनजी में परिवर्तित करने का आदेश दिया था. 31 मार्च के बाद एक अप्रैल से सभी डीजल टेंपो की परमिट की जांच की जायेगी.

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र में डीजल टेंपो का परमिट देना बंद है तथा रजिस्ट्रेशन भी परिवहन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है. परिवहन विभाग के अनुसार डीजल टेंपो को सीएनजी में 31 मार्च तक परिवर्तित करने का आदेश दिया गया है.

शहरी क्षेत्र में लगभग सात हजार डीजल टेंपो चल रहे हैं, जिसमें से अब तक 800 डीजल टेंपो ही सीएनजी में परिवर्तित हुए हैं. टेंपो यूनियन के साथ बैठक कर डीजल टेंपो को सीएनजी में परिवर्तित करने की जानकारी दी गयी थी. 31 मार्च तक जो डीजल टेंपो चालक सीएनजी में परिवर्तित नहीं करते हैं, उनके खिलाफ एक अप्रैल से जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सीएनजी टेंपो को शहर की परमिट मिल रही है.

250 टैक्स डिफॉल्टर बस को ब्लॉक किया गया :

जिला परिवहन विभाग द्वारा 250 छोटी-बड़ी वैसी बस जिसका टैक्स बकाया है, उसके नंबर को सॉफ्टवेयर में ब्लॉक कर दिया गया है. साथ ही परिवहन विभाग द्वारा चेतावनी दी गयी है कि टैक्स जमा नहीं करने पर 200 प्रतिशत जुर्माना वसूला जायेगा.

शहर में चल रहे डीजल टेंपो चालकों को 31 मार्च तक सीएनजी में बदलने का आदेश दिया गया था. अब तक 800 डीजल टेंपो सीएनजी में परिवर्तित हुए हैं. सभी डीजल टेंपो चालकों से अपील है कि 31 मार्च तक सीएनजी में परिवर्तित करा ले नहीं, तो एक अप्रैल से जांच व कार्रवाई की जायेगी.

दिनेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें