टीएफए में कोच कार्यशाला आयोजित, 43 ग्रासरूट कोच हुए शामिल
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी और स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से गुरुवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी में कोच कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी और स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से गुरुवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी में कोच कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें 43 ग्रासरूट कोच ने हिस्सा लिया. इस कार्यशाला का उद्देश्य कोचों को स्पेशल बच्चों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित करने और स्पेशल खेलों की बारीकियों को समझाना था. कार्यशाला का उद्घाटन खेल अकादमियों और टीएसएएफ के प्रमुख हेमंत गुप्ता और पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह ने किया. स्पेशल ओलंपिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक और पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिल सतबीर सिंह सहोता ने कार्यशाला का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है