Jamshedpur News. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष 23-24 को आयेंगे रांची
सांसद विद्युत वरण महतो ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र
सांसद विद्युत वरण महतो ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
स्वर्ण वर्णिक समेत झारखंड सरकार द्वारा अनुशंसित 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा. सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गंगाराम को सौंपे गये मांग पत्र के साथ-साथ झारखंड सरकार द्वारा अनुशंसित मूल प्रति भी पत्र के साथ संलग्न करते हुए आग्रह किया गया कि सार्थक पहल कर इस मामले में उचित दिशा निर्देश जारी किया जाये. उन्होंने पहल पर आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि 23 व 24 दिसंबर 2024 को रांची आकर झारखंड सरकार के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा जारी 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल अनुशंसा आदि मामले का निरीक्षण करेंगे. इस मौके पर उनके साथ रांची के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो आदि मौजूद रहेंगे. स्वर्ण वाणिक समाज ने पिछले दिनों सांसद विद्युत वरण महतो व रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि उन्हें ओबीसी में शामिल किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है