Jamshedpur news. शहर के प्रदूषण की जांच के लिए डीसी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनायी, दो दिनों में मांगी रिपोर्ट

एक्यूआइ लेवल की स्थितियों का आकलन करने के बाद दुरुस्त करने पर आगे की कार्रवाई होगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 9:32 PM
an image

Jamshedpur news.

शहर के बढ़ते प्रदूषण को रोकने और उसके कारणों को तलाशने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इसके तहत एडीसी भागीरथ प्रसाद को इसका प्रभार दिया गया है. एडीसी के नेतृत्व में यह टीम दो दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इस टीम में जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और झारखंड प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार को शामिल किया गया है. यह टीम जमशेदपुर के एक्यूआइ लेवल की स्थितियों का आकलन करेगा. इसके कारणों की तलाश करेगा. इसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर एक्यूआइ लेवल को दुरुस्त करने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि शहर के बिगड़ते एक्यूआइ लेवल को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ट्विट किया था. इस ट्विट के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिये थे. कुणाल षाड़ंगी ने बताया था कि जमशेदपुर का एक्यूआइ लेवल खतरनाक तरीके से नीचे चला गया है. मुंबई से भी खराब जमशेदपुर का एक्यूआइ लेवल है. इसके आधार पर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि शहर के एक्यूआइ लेवल को लेकर प्रभात खबर ने भी कई बार गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए रिपोर्ट छापी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version