रैयतदार के वंशजों ने गलत तरीके से चार एकड़ रैयती जमीन को बेचने की शिकायत उपायुक्त से की

जमीन को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ नेताओं ने फर्जी वंशजों को सामने कर हड़प लिया और कंपनी को जमीन बेच दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 5:55 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रीको नाला के समीप चार एकड़ रैयत जमीन को कंपनी को बेचे जाने के विरोध में रैयतदार के वंशजों ने गुरुवार को उपायुक्त से भेंट कर कार्रवाई करने की मांग की है. जमीन के रैयतदार बिहारी भूमिज की पत्नी शंकरी सिंह अपने परिवार वालों के साथ गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि 11.28 एकड़ जमीन एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ाबांकी के रहने वाले बिहारी भूमिज की है. इसमें से चार एकड़ जमीन कंपनी लीज से बाहर है. इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ नेताओं ने फर्जी वंशजों को सामने कर हड़प लिया और कंपनी को जमीन बेच दी. उन्होंने कहा कि बेची गयी जमीन में से असली वंशज को कुछ भी हिस्सेदारी नहीं दी गयी है. रैयतदार के वंशजों ने उपायुक्त से मामले की जांच कर जमीन को गलत तरीके से बेचने वाले नेता व फर्जी रैयतदारों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलता है, तब तक वे जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version