स्वास्थ्य विभाग से की गयी ड्यूटी से गायब सदर अस्पताल के दो डॉक्टरों की शिकायत

खासमहल स्थित सदर अस्पताल में नियुक्त ईएनटी (नाक-कान-गला) चिकित्सक डॉक्टर प्रीति पांडे व चर्म रोग विभाग के डॉक्टर निकिता गुप्ता की ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत रांची स्वास्थ्य विभाग से की गयी है. विभाग ने इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी से जानकारी मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:14 PM

स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन से मांगी जानकारी

मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : सीएस

जमशेदपुर :

खासमहल स्थित सदर अस्पताल में नियुक्त ईएनटी (नाक-कान-गला) चिकित्सक डॉक्टर प्रीति पांडे व चर्म रोग विभाग के डॉक्टर निकिता गुप्ता की ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत रांची स्वास्थ्य विभाग से की गयी है. विभाग ने इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी से जानकारी मांगी है. जिसको गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से 24 घंटे में इससे संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है. ताकि इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके.

ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में इलाज कराने आये आशु परिहार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे 104 स्वास्थ्य सेवा पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी. वह 20 जून को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान डॉक्टर प्रीति पांडे व डॉक्टर निकिता गुप्ता ड्यूटी पर नहीं थी. जिससे उसका इलाज नहीं हो सका. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत 104 स्वास्थ्य सेवा पोर्टल पर की.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीएस

सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version