बागबेड़ा : भाजपा नेता की गाड़ी और ग्राम प्रधान के घर में आग लगाने के मामले में शिकायत दर्ज

बागबेड़ा : भाजपा नेता की गाड़ी और ग्राम प्रधान के घर में आग लगाने के मामले में शिकायत दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:09 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना अंतर्गत सोमाय झोपड़ी में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने ग्राम प्रधान रतिलाल हेंब्रम के घर और भाजपा एसटी मोर्चा घाघीडीह मंडल के अध्यक्ष छोटराय मुर्मू की बोलेरो कार और उनके छोटे भाई सिमल मुर्मू की टेंपो में आग लगा दी थी. मामले में छोटराय मुर्मू ने बागबेड़ा थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने अमर गगराई व उनके साथियों पर संदेह जताया है. लिखित शिकायत होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. गाैतलब है कि सोमवार देर रात करीब दो बजे यह घटना घटी, उसी समय बारात से लाइट ढोकर लौट रही बस्ती की महिलाओं की नजर आग पर पड़ी, तो उन्होंने हल्ला मचाया. शोर सुनकर उठे घर वाले आग बुझाना शुरू कर दिए. इस दौरान गांव के लगभग सभी लोग जुट गये. लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version