जमशेदपुर :
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने सोमवार अपने ऑफिस के सभागार में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों, डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. सीएस ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराने आने वाले मरीजों को मिलने वाली सुविधा और उसमें कमी की जानकारी सभी प्रभारियों से ली. इसके साथ ही जिले में शुरू होने वाले टीबी टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पर चर्चा की. सीएस ने जिले में चल रहे टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी आने का निर्देश दिया. बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है