Loading election data...

26 अप्रैल तक नया वोटर कार्ड और नाम जुड़वाने का काम पूरा कर लें मतदाता

Complete the work of new voter card by 26th April

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 5:46 PM

जमशेदपुर.

पूर्वी सिंहभूम-जमशेदपुर-9 लोकसभा सीट पर 25 मई को होनेवाले मतदान के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने इस आलोक में अपील है कि जो लोग एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या उससे अधिक हैं एवं मतदाता सूची में नाम निबंधित कराने की योग्यता रखते हैं, परंतु उनका नाम मतदाता सूची में निबंधित नहीं है, तो वे अपना नाम जोड़वाने के लिए प्रपत्र 6 में अपने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (संबंधित प्रखंड-कार्यालय में) से प्रपत्र (नि:शुल्क) प्राप्त कर फोटोग्राफ एवं आवश्यक कागजात सहित भरकर उक्त नामित पदाधिकारी के कार्यालय में 26 अप्रैल तक जमा करा सकते हैं. जिला निर्वाचन कोषांग ने शहरवासियों सेअपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच करवा लें, इसके लिए टॉल फ्री नंबर 0657- 1950 के माध्यम से अथवा अपने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय से भी जांच करा सकते हैं.

जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रअधिसूचना जारी होने की तिथि – 29 अप्रैल 2024नामांकन की अंतिम तिथि – 06 मई 2024स्क्रूटनी की तिथि – 07 मई 2024नाम वापसी की अंतिम तिथि – 09 मई 2024मतदान की तिथि – 25 मई 2024मतगणना की तिथि – 04 जून 2024चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने की तिथि – 06 जून 2024

Next Article

Exit mobile version