Jamshedpur news. वीर शहीद डिबा किशुन महोत्सव में दिखी संस्कृति व शौर्य का संगम
मातकोबेड़ा-डिबाडीह में द्वितीय वीर शहीद डिबा-किशुन महोत्सव का आयोजन
Jamshedpur news.
राजनगर प्रखंड के मातकोमबेड़ा-डिबाडीह में शुक्रवार को द्वितीय वीर शहीद डिबा किशुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन 11 से 18 जनवरी तक चलेगा, जिसका उद्देश्य वीर शहीद डिबा किशुन के संघर्ष और शौर्यगाथा से देश-विदेश के लोगों को अवगत कराना है. साथ ही इस महोत्सव के माध्यम से आदिवासी समुदाय की विलुप्त होती पारंपरिक कलाओं, नृत्य, गीत, नाटक और संगीत को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. डुमनी मुर्मू की टीम ने संताली नृत्य, दशरथ महतो की टीम ने सरायकेला छऊ नृत्य, गीता थियेटर ने नाटक, मनोज हेंब्रम ने आधुनिक नृत्य, तथा गोम्हेड अखड़ा की टीम ने नाट्य प्रस्तुति दी.इसके अलावा बुढ़ीगड़ी, उरांव और मुंडारी नृत्यों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. समाज सिंगराई की विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही. इस आयोजन की सफलता में जितराई हांसदा, धनु हांसदा, कविता मुर्मू, मालती हांसदा, हिसी सोरेन, दुर्गी हांसदा, करमी मार्डी, श्रीराम हांसदा, समीर मार्डी, अर्जुन बास्के, डोमन मुर्मू, गोरा हांसदा, रमेश टुडू, आरती हांसदा, अमर हांसदा, दांदू मार्डी, इंद्राय हांसदा, मिर्जा, बुढ़ान सोरेन, सुरजदेवी और मिनी मार्डी सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है