आजादनगर थाना शांति समिति ने किया प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन
जमशेदपुर के समाजसेवियों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक को दी नववर्ष की बधाई
जमशेदपुर.
आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान के नेतृत्व में समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित रहनेवाले अधिकारियों व समाजसेवियों का नववर्ष के पहले दिन अभिनंदन किया गया. प्रतिनिधियों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, रेल एसपी प्रवीण पुष्कर, डीटीओ धनंजय, मानगो ट्रैफिक थाना प्रभारी बंधन भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पटमदा पुलिस उपाधीक्षक बच्चनदेव कुजूर, एनडीसी डेविड बलियार, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान एवं आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह से मिल कर उन्हें पुष्प देखकर नये साल की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर उनके साथ गुरुद्वारा कमेटी के सरदार अमरजीत सिंह, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, हिंद आइटीआइ के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन व समाजसेवी अपूर्व पाल ने भी मुबारकबाद दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है