कांग्रेस ने टाटा स्टील यूआइएसएल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में टाटा स्टील यूआइएसएल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसजनों ने बिजली और पानी की व्यवस्था कराने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:40 AM

बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की

जमशेदपुर :

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में टाटा स्टील यूआइएसएल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसजनों ने बिजली और पानी की व्यवस्था कराने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन शुरू होने के 15 मिनट के अंदर हीं कंपनी के पदाधिकारियों ने श्री दुबे को वार्ता के लिए महाप्रबंधक कार्यालय में आमंत्रित किया. लेकिन जिलाध्यक्ष ने उन्हें प्रदर्शन स्थल पर ही बुलाने एवं सार्वजनिक वार्ता करने को कहा. तकरीबन आधे घंटे बाद कंपनी के महाप्रबंधक आरके सिंह अपने सहयोगी पदाधिकारियों संग मुख्य द्वार पर प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने पहुंचे. जिलाध्यक्ष ने उनसे कहा कि कंपनी द्वारा पिछले 7 वर्षों से मोहरदा जलापूर्ति योजना का संचालन किया जा रहा है. लेकिन आज तक पानी की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो पाया है. लोगों को गंदा एवं बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है. आनंद बिहारी दुबे ने अविलंब पानी की गुणवत्ता में सुधार की मांग की. कहा कि जल्द गुणवत्ता नहीं सुधरी तो कांग्रेस आमजनों संग मिलकर जनांदोलन को बाध्य होगी. साथ ही उन्होंने बिरसानगर, बारीडीह बस्ती, बागुननगर, बागुनहातु सहित उन सभी बस्तियों जहां कंपनी का बिजली सप्लाई नहीं है, वहां बिजली की व्यवस्था मुहैय्या कराने की मांग रखी. साथ ही बागबेड़ा, हरहरगुट्टू, कीताडीह, खासमहल, परसुडीह सहित अन्य पंचायती क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर टैंकर भेजने की मांग की. महाप्रबंधक ने टैंकरों की संख्या बढाने पर सहमति जतायी. श्री दुबे ने महाप्रबंधक आरके सिंह को मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, रियाजुद्दीन खान, सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष शफी अहमद खान के साथ कई कांग्रेसजन शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version