Jamshedpur news. कांग्रेस नेता ने टोनी हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकारी ,पुलिस हथियार की तलाश में जुटी

उलीडीह थाना की पुलिस ने कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार और उत्तम मंडल को 48 घंटे की रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:07 PM

Jamshedpur news.

मानगो डिमना बस्ती में शंकोसाई निवासी टोनी सिंह की हत्या में 48 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार और उत्तम मंडल ने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के दिन टोनी सिंह के दोनों का विवाद हुआ था. जिसके बाद उनलोगों ने फोन कर अविनाश को बुलाया. अविनाश के साथ उसका एक साथी भी था. हमलोग दोबारा डिमना बस्ती पहुंचे तो टोनी व उसके साथी घटनास्थल पर शराब पी रहे थे. टोनी सिंह गाली-गलौज कर फिर से मारपीट पर उतारू हो गया, जिसके बाद अविनाश सिंह ने गोली चला दी. एक गोली टोनी सिंह को लगी,जबकि दूसरी गोली विष्णु को लगी. फायरिंग करने के बाद उत्तम मंडल, नितेश पोद्दार ,अविनाश सिंह समेत उसके साथी अलग- अलग रास्ते से शहर से बाहर निकल गये. जिसके बाद बारी-बारी से उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गोली चलाने के बाद अविनाश ने पिस्तौल व गोली अपने साथी को दे दी थी. पुलिस उक्त युवक की तलाश में जुटी है. ताकि हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद की जा सके. उलीडीह थाना की पुलिस ने बुधवार को दोनों को 48 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि गत 15 नवंबर को मानगो डिमना बस्ती में गोली लगने से टोनी सिंह की मौत हो गयी थी, जबकि उसका साथी विष्णु टुडू घायल हो गया था. मामले में टोनी सिंह की पत्नी ने उलीडीह थाना में अविनाश सिंह, उत्तम मंडल, नितेश पोद्दार समेत चार-पांच अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version