Jamshedpur News : कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार ने कोर्ट में किया सरेंडर, मुखबिर तंत्र पर उठे सवाल

मानगो डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास शंकोसाई निवासी टोनी सिंह हत्या कांड में नामजद आरोपी कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. नितेश पोद्दार के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसके कई साथी भी कोर्ट परिसर में पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:19 PM

अबतक तीनों नामजद आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस

:: टोनी सिंह हत्याकांड

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास शंकोसाई निवासी टोनी सिंह हत्या कांड में नामजद आरोपी कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. नितेश पोद्दार के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसके कई साथी भी कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. इस मामले में एक और नामजद आरोपी उत्तम मंडल ने गत सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. टोनी हत्याकांड के तीनों आरोपी अविनाश सिंह, उत्तम मंडल और कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जबकि जिला पुलिस तीनों की तलाश में जुटी रही. लेकिन तीनों पुलिस के हाथ नहीं लग सके. ऐसे में पुलिस के मुखबिर तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उलीडीह पुलिस ने अविनाश सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी. इस मामले में पुलिस हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्तौल का भी पता नहीं लगा सकी है. पुलिस अब उत्तम मंडल और नितेश पोद्दार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. मालूम हो कि गत 15 नवंबर की रात मानगो डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास विवाद होने के बाद स्कार्पियो कार पर सवार युवकों ने टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. उक्त फायरिंग ने टोनी सिंह का साथी विष्णु टुडू को भी एक गोली लगी थी. इस मामले में मृतक टोनी सिंह की पत्नी सविता सिंह ने उलीडीह थाना में अविनाश सिंह, उत्तम मंडल, नितेश पोद्दार समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version