20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने लगाया मेगा हेल्थ कैंप, 373 लोगों ने करायी जांच

साकची प्रखंड कांग्रेस ने रिफ्यूजी कॉलोनी में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एवं सहायता शिविर लगाया. स्वास्थ्य शिविर में 373 लोगों की जांच कर दवा दी गयी.

मरीजों की जांच कर दी गयी मुफ्त दवा

जमशेदपुर :

साकची प्रखंड कांग्रेस ने रिफ्यूजी कॉलोनी में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एवं सहायता शिविर लगाया. शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देश पर किया गया. इसमें सर्वजन पेंशन योजना के तहत 73 जरूरतमंद लोगों का फॉर्म भरा गया. साथ ही सर्वजन पेंशन के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन भरवाने वालों की भीड़ काफी रही. स्वास्थ्य शिविर में 373 लोगों की जांच कर दवा दी गयी. मेडिकल कैंप में ह्रदय रोग, दांत, कान, नाक, स्वांस, ऑर्थो, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित चेकअप के साथ-साथ दवा एवं सलाह भी लोगों को दिया गया.इससे पहले जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चिकित्सकों के दल का स्वागत किया. शिविर को सफल बनाने में राजा सिंह, रानी राव, हरविंनदर सिंह, राजू सिंह, दमनप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया.

हेल्थ चेकअप कैंप में इन्होंने दी सेवा

हेल्थ चेकअप कैंप में किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुजीत कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. नवीन लोधा, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. वैष्णवी, फिजिशियन डाॅ. एम खान, गायनिक डॉ. हीना, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डाॅ. विनायक अग्रवाल, गायनिक डाॅ. रश्मि वर्मा, डाॅ. जेबा काजमी, मेडिकल को-ऑडिनेटर आशीष राय ने अपनी सेवा दी. स्वास्थ्य शिविर में सोनारी ब्रम्हानंदम हॉस्पिटल का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें