Jamshedpur news. कांग्रेस ने दी डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

10 वर्षों में प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जायेगा : सोनकर

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:34 PM

Jamshedpur news.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर की अध्यक्षता में गुरुवार को आवासीय कार्यालय शास्त्रीनगर में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह की तस्वीर पर जिलाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर एवं जिला उपाध्याय बबलू झा ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. श्रद्धांजलि सभा में धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जायेगा. उन्होंने अपने शांत एवं मधुर स्वभाव से देश हित में कठोर निर्णय लेते हुए ज्यादा से ज्यादा काम किये. उनके अनेकों जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं में से आरटीआइ कानून, मनरेगा, फूड सिक्यूरिटी बिल, राइट टू एजुकेशन, वनाधिकार अधिनियम के विषय पर चर्चा की गयी एवं सभा में दो मिनट का मौन रखा गया. सभा में जिलाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर, बबलू झा, बादशाह, सुल्तान अहमद, शमीम गदी, अमित दूबे, शशि भूषण प्रसाद, अजितेश उज्जैन, राजेश ठाकुर, दीपक, बीजू नाग, काके सिंह, मोहम्मद आसिफ, अजय महतो, करण सोनकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version