19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष ने की बैठक, जमशेदपुर पर भी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा संगठन की मजबूती पर चर्चा की.

जमशेदपुर :

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा संगठन की मजबूती पर चर्चा की. श्री खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. बैठक में जमशेदपुर के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा की गयी. बैठक में चर्चा हुई कि जमशेदपुर पश्चिमी अभी सीटिंग सीट है, लिहाजा, जमशेदपुर पूर्वी पर भी कांग्रेस का दावा होगा. पहले भी कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ती रही है. इस कारण उनका दावा होगा. कौन कहां से लड़ेगा और संभावित उम्मीदवारों की सूची भी देने को कहा गया है. इसके अलावा भी कई सभी सीटों पर चर्चा की गयी.

गौरतलब है कि, इस साल अक्तूबर-नवंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. जमशेदपुर पूर्वी सीट से खुद डॉ अजय कुमार की दावेदारी है. जबकि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी यहां से दावेदार हैं. दोनों के अलावे भी कोई दावेदार है तो उसके बारे में भी चर्चा होगी. हालांकि, कांग्रेस की ओर से अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाक़ात में हमने प्रण लिया कि झारखंड के आगामी चुनाव में जनता के पास सुदृढ़ता से जाकर, संगठन को मज़बूत करके, हम पुनः ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता के जल, जंगल, जमीन, और हमारी जनजातीय सभ्यता का संरक्षण हमारा संकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें