राशन दुकानों को एक माह में सीएससी से जोड़े, प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिले झारसेवा का आइडी

उपायुक्त ने की इ-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:34 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला इ-गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा जिला इ-गवर्नेंस सोसाइटी के माध्यम से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें उपायुक्त द्वारा जिले में अब तक झारसेवा आइडी के लिए प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए निष्पादन का निर्देश दिया. वैसे प्रज्ञा केंद्र संचालक, जो पंचायत भवन में बैठते हैं, लेकिन उनके पास झारसेवा आइडी नहीं है, उनको चिह्नित करने का निर्देश दिया. राशन डीलरों को सीएससी सेंटर में पंजीकरण के संबंध में सीएससी मैनेजर द्वारा जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने बचे हुए डीलरों को एक माह के अंदर सीएससी में पंजीकृत करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर को प्रत्येक माह 60 प्रज्ञा केंद्र का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. झारनेट परियोजना की समीक्षा में सभी प्रखंड कार्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टेस्ट करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अपर उपायुक्त योगेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी महेंद्र कुमार, डीटीओ सह नजारत उप समाहर्ता धनंजय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, इ डिस्ट्रिक मैनेजर, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ, सीएससी मैनेजर, नेटवर्क इंजीनियर, झारनेट के कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version