11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. कर्तव्य निर्वहन के दौरान जान गंवाने वाले रेलकर्मियों को मिले शहीद का दर्जा : यूनियन

डीआरएम को रेलवे यूनियन ने सात सूत्री मांग पत्र सौंपा

Jamshedpur news.

ट्रेन दुर्घटना के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले रेल कर्मियों को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाये एवं उनके सम्मान में एक मेमोरियल का भी निर्माण करवाया जाये. उक्त आशय की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) चक्रधरपुर अरुण जे राठौर से की है. संघ ने इस संबंध में रेल कर्मचारियों से संबंधित सात सूत्री मांग पत्र भी सौंपा.

मांग पत्र में संघ ने टाटा में निर्माणाधीन मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर के लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करके ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ करने, कोविड काल में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले चक्रधरपुर रेलवे मंडल के अनुशासित एवं कर्मठ रेल कर्मियों एवं रेलगाड़ी परिचालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं अन्य रेल कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देते हुए उनके सम्मान में एक भव्य मेमोरियल का निर्माण करवाने की मांग की. ज्ञापन में सैकड़ों रेल कर्मियों के विगत कई वर्षों से लंबित टीए, ओटी, सीटीए एवं एचआरए का भी अभिलंब भुगतान सुनिश्चित करवाने, चक्रधरपुर रेल मंडल के परिचालन एवं संरक्षा से संबंधित समस्त खाली पदों पर कर्मचारियों का अविलंब बहाली सुनिश्चित करने की भी मांग की गयी है. चक्रधरपुर मंडल से पश्चिम सिंहभूम मुख्यालय चाईबासा एवं राजधानी रांची तक सीधी ट्रेन सेवा चलाने की भी मांग की गयी है. साथ ही अमृत भारत कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर मंडल के पारित निर्माणाधीन कार्य स्थलों पर संबंधित प्रोजेक्ट के विवरण को प्रदर्शित करने एवं कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करवाने की भी मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें