Jamshedpur news.टाटा स्टील के ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने किया हंगामा, प्रदर्शन
बकाया पैसा नहीं देने और छुट्टी का पैसा काटने का आरोप
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T16-33-29-1024x683.jpeg)
बकाया पैसा नहीं देने और छुट्टी का पैसा काटने का आरोप
Jamshedpur news.
टाटा स्टील की ठेका कंपनी वामन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के 650 कर्मचारियों ने वेतन समेत अन्य बकाया की मांग को लेकर कंपनी के साकची स्थित वेंडर्स गेट (कंपनी के एल टाउन गेट के पास) पर हंगामा किया. इन लोगों ने अपनी ठेका कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. इनका कहना है कि उनका बकाया पैसा कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है और छुट्टी का पैसा काट दिया गया है. इस दौरान वे लोग ‘ए’ शिफ्ट की ड्यूटी पर जब आये, तो अंदर नहीं घुसे. सभी कर्मचारी गेट पर ही रुक गये और आंदोलन करने लगे. इन लोगों का हंगामा होता रहा. सूचना पाकर टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी आये. बाद में वामन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के पदाधिकारी पहुंचे और वार्ता की.बकाया पैसा आज या कल तक आ जायेगा
काफी देर के हंगामे के बाद मैनेजमेंट के लोगों ने कहा कि उनका बकाया पैसा आज या कल तक आ जायेगा. इसके बाद सारे कर्मचारी माने और हंगामा बंद कर काम पर लौटे. सुबह से लेकर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक यह आंदोलन हुआ, इससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इसकी जानकारी देते हुए मैनेजमेंट की ओर से मैनेजर मनीष सिंह ने बताया कि मसला का हल हो चुका है. कर्मचारी ड्यूटी पर लौट गये. वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है. उनको छुट्टी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. उनको पूरा पैसा तक नहीं दिया जा रहा है.
एक जनवरी से इन और आउट पंच किया अनिवार्य
कर्मचारियों ने बताया कि एक जनवरी 2025 से इन और आउट पंच करना अनिवार्य कर दिया गया है. पंच के आधार पर ही सभी कर्मचारियों का एटेंडेंस बनेगा. यदि कोई कर्मचारी अपने इंचार्ज या उच्च अधिकारी से मंजूरी लेकर प्लांट परिसर से बाहर जाता है, तो उन्हें भी आउट पंच करके जाना है और वापस आते समय इन पंच करना अनिवार्य है. यह भी कहा गया है कि छुट्टी लेने के लिए फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है. नियमानुसार सीएल, एफएल, पीएल व इएल का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. छुट्टी की राशि का भुगतान के समय केवल पीएल व इएल का ही भुगतान किया जायेगा. यह तय किया गया है कि सीएल सात दिन, एफएल चार दिन और पीएल या इएल 15 दिन का होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है