आरोपी ने कहा, चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह उसकी हत्या की बना रहा था योजना

चेचिस ठेकेदार सुनील सिंह हत्या की बना रहा था योजना

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:41 PM

टेल्को में चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह हत्याकांड. बिट्टू कामत ने पुलिस रिमांड के दौरान दी जानकारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

: टेल्को के सीटू तालाब के पास चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह हत्या की हत्या के मामले में पुलिस ने बिट्टू कामत से रिमांड पर पूछताछ की है. बिट्टू ने पुलिस को बताया कि उसे सूचना मिली थी कि चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह उसकी हत्या की योजना बना रहा है. उसे डर था कि अगर वह उसे नहीं मारता तो सुनील सिंह उसकी हत्या करवा देता. इस डर से उसने उसकी हत्या की. पुलिस को उसने रंगदारी की मांग करने वाली बात को सही बताया है. सुनील सिंह की हत्या करने के दौरान बाइक पर बिट्टू के साथ दो अन्य साथी कौन कौन थे, उसके बारे में भी टेल्को पुलिस को जानकारी दी है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी देने से इंकार की है. पुलिस को उसने हथियार के बारे में भी जानकारी दी है. जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सूत्रों की माने तो छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ सफलता भी हाथ लगी है.

गौरतलब है कि राहरगोड़ा के अजीत सिंह पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी बिट्टू कामत को परसुडीह पुलिस ने 72 घंटे का रिमांड पर लिया है. अजीत सिंह के बारे में जानकारी देने के बाद बिट्टू कामत से टेल्को पुलिस ने सुनील सिंह हत्याकांड के बारे में पूछताछ की. इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने भी बिट्टू कामत से पूछताछ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version