विधानसभा में मामला उठने पर कन्वाइ चालकों ने बांटी मिठाई, शहर आने पर सरयू का करेंगे अभिनंदन
टाटा मोटर्स के कन्वाइ चालकों के वेतन और बीमा मामले को विधानसभा में उठने पर गुरुवार को चालकों ने कमिंस गेट के समीप धरना स्थल पर मिठाई का वितरण किया.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाइ चालकों के वेतन और बीमा मामले को विधानसभा में उठने पर गुरुवार को चालकों ने कमिंस गेट के समीप धरना स्थल पर मिठाई का वितरण किया. पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को टाटा मोटर्स के कन्वाइ चालकों के वेतन और बीमा मामले को विधानसभा में उठाया था. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि विधायक सरयू राय के नगर आगमन पर चालक उनका स्वागत करेंगे. चालक एक मार्च से धरना दे रहे है,लेकिन जिला प्रशासन, श्रम विभाग की ओर से चालकों की समस्याओं को लेकर कोई पहल नहीं की गयी. चालकों ने प्रबंधन के आग्रह पर पुतला दहन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है. धरना पर गुरुवार को ज्ञान सागर प्रसाद विनोद कुमार सिंह हरिशंकर प्रसाद, जुगल प्रसाद, उमेश प्रसाद, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इश्तियाक , त्रिलोकी चौधरी आदि बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है