Loading election data...

Jamshedpur News पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्याशियों से भी सहयोग अपेक्षित

प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों को दिया गया व्यय लेखा संधारण का प्रशिक्षण, सभी व्यय प्रेक्षक हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 5:48 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी विधानसभा निर्वाचन- 2024 के निमित्त अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन मद में किये जाने वाले खर्च की राशि का लेखा संधारण में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को वाणिज्य कर कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया. सभी व्यय प्रेक्षकों ने विशेष रूप से प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को व्यय लेखा संधारण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं मार्गदर्शन किया.

व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव व्यय प्रक्रिया की निगरानी व अनुश्रवण संबंधी किसी भी शंका या भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए, व्यय अनुश्रवण के लिए चिह्नित सभी संस्थाएं व कोषांग की टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्याशियों से भी सहयोग अपेक्षित है.

व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति इसी उद्देश्य को लेकर की गयी है कि धनबल या बाहुबल से किसी प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित नहीं होने पाये. उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा किये गये सभी प्रकार के व्यय को शैडो रजिस्टर में संधारित करना है, ससमय इंट्री हो, यह व्यय कोषांग की टीम सुनिश्चित करेगी. निर्वाचन के दौरान तीन बार प्रत्याशियों के रजिस्टर का निरीक्षण होगा. इसमें अंतर पाये जाने पर प्रत्याशी को नोटिस दी जायेगी. प्रत्याशी द्वारा बैंक में खोले गये नया करेंट एकाउंट से ही लेनदेन कर निर्वाचन के सभी प्रकार के व्यय किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version