16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 अगस्त तक बढ़ेंगे मामले, कोरोना के प्रत्यक्ष मरीज और मौत के बढ़ रहे केस

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में अभी इजाफा होगा. मेडिकल एक्सपर्ट बताते हैं कि 15 से 20 अगस्त तक कोरोना के मरीज व गंभीर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जो चिंता का विषय है. इस बात की जानकारी शनिवार को टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस हेड डॉ राजन चौधरी ने कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित टेलीफोनिक प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे मरीज आ रहे थे, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे थे.

टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के टेलीफोनिक प्रेसवार्ता में मेडिकल सर्विसेस हेड डॉ राजन चौधरी ने दी जानकारी

जमशेदपुर : शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में अभी इजाफा होगा. मेडिकल एक्सपर्ट बताते हैं कि 15 से 20 अगस्त तक कोरोना के मरीज व गंभीर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जो चिंता का विषय है. इस बात की जानकारी शनिवार को टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस हेड डॉ राजन चौधरी ने कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित टेलीफोनिक प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे मरीज आ रहे थे, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे थे.

टेस्ट के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होती थी, लेकिन अब प्रत्यक्ष रूप से कोरोना लक्षण के मरीज आ रहे हैं. शनिवार शाम तक टीएमएच में 27 कोरोना मरीजों की मौत के संबंध में बताया कि इसमें से छह ऐसे मरीज हैं, जिनमें कोरोना के प्रत्यक्ष कारण पाये गये थे. ये सभी केस एक सप्ताह के भीतर हुए थे. पूर्व में जो भी मौत हुई, उसमें गंभीर व लंबी बीमारी से पहले से जूझ रहे मरीज शामिल थे. डॉ राजन चौधरी ने लोगों को एक बार फिर से चेताया है कि अगर वे कोरोना संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझते हैं और लापरवाही बरतते हैं, तो इससे उबरना मुश्किल होगा.

ठीक हो गये मरीजों के प्लाज्मा डोनेट से पॉजिटिव का होगा इलाज, टीएमएच ने आइसीएमआर से मांगी अनुमति : टीएमएच में अब प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज संभव हो पायेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो एक सप्ताह के अंदर इसको शुरू किया जा सकेगा. इसकाे लेकर टीएमएच प्रबंधन ने आइसीएमआर से इजाजत मांगी है. डॉ राजन चौधरी ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी को शुरू करने के साथ ही प्लाज्मा डोनर्स की भी जरूरत होगी.

ये वही डोनर होंगे, जो कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक हो गये हैं. ऐसे मरीज अगर प्लाज्मा डोनेट करते हैं, तो उसका उपयोग संक्रमित मरीजों के लिए किया जा सकेगा. इसके अलावा आइसीएमआर से टीएमएच प्रबंधन ने रेमडीसिविर दवा का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है, जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें