15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक मंदी से भी ज्यादा खतरनाक कोरोना, कॉस्ट कंट्रोल करना जरूरी

आर्थिक मंदी से भी खतरनाक दौर कोरोना को लेकर उत्पन्न हुआ है. उक्त बातें गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुणे से टाटा कमिंस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट रजनीश धीमानी ने अपने संबोधन में यूनियन के कमेटी मेंबरों को संबोधित करते हुए कही.

जमशेदपुर : आर्थिक मंदी से भी खतरनाक दौर कोरोना को लेकर उत्पन्न हुआ है. उक्त बातें गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुणे से टाटा कमिंस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट रजनीश धीमानी ने अपने संबोधन में यूनियन के कमेटी मेंबरों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए कॉस्ट कंट्रोल करना आवश्यक हो गया है. कहा कि आने वाला छह माह काफी चुनौतीपूर्ण है. इसका मुकाबला प्रबंधन और यूनियन को मिलकर एक साथ करना होगा. पहले आर्थिक मंदी और फिर कोरोना से विपरीत स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

उन्होंने यूनियन से भी इसको लेकर सुझाव देने को कहा. उन्होंने कहा कि पहले मंदी का दौर था. अब कोरोना के कारण चुनौती मिली है. पूरी अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा है. बैठक को एचआर हेड पल्लवी देसाई, प्लांट हेड मनीष झा ने भी संबोधित किया. बैठक में जमशेदपुर प्लांट के एचआर हेड दीप्ति महेश्वरी, जनरल मैनेजर अमित ठाकुर सहित यूनियन के सभी सदस्य मौजूद थे. यूनियन सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष के निधन के बाद यूनियन दिशाहीन हो गयी है. ऐसे में प्रबंधन को भी अध्यक्ष के बारे में अपना मंतव्य यूनियन को देना चाहिए.

दिवंगत नेताओं को दी गयी श्रद्धांजलि : बैठक में यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व पूर्व कमेटी मेंबर संतोष पांडेय के निधन पर प्रबंधन और यूनियन के नेताओं ने मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. दोनों नेताओं का निधन एक ही दिन हो गया था.

चार नेताओं के निलंबन, स्क्रील अलाउंस का उठा मामला : बैठक में यूनियन के सदस्य चंद्रभूषण पांडेय ने यूनियन के चार नेताओं (अरुण सिंह, मनोज सिंह, सुधीर श्रीवास्तव व अजय कुमार) के निलंबन का मामला और कर्मचारियों के स्क्रील अलाउंस का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह पहले से चारों नेताओं के निलंबन वापसी पर प्रबंधन से बातचीत कर रहे थे. काफी समय से चारों नेता निलंबित हैं, इनकी जल्द वापसी हो. इसके अलावा कर्मियों के तीन साल में मिलने वाला आठ हजार रुपये स्क्रील अलाउंस पर निर्णय लेने की बात कही.

सिंटर प्लांट में ई लॉग बुक होगा लागू

जमशेदपुर. कोरोना संकट के बीच कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ उत्पादन कार्य सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन लगातार पहल कर रहा है. सिंटर प्लांट में उन पहलुओं के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को विभागीय चीफ अमित कुमार ने कमेटी मेंबरों के साथ बैठक की. बैठक 11.30 बजे शुरू हुई, जो करीब एक घंटे तक चली. सिंटर प्लांट-2 में कर्मचारियों को चार ग्रुप में बांटकर तीन पालियों में काम करने की योजना शुरू हुई थी.

अब पूरे प्लांट में इसे लागू किया जाना है. ई परमिट पर कमेटी मेंबरों ने खराब नेटवर्क का मुद्दा उठाया. चीफ ने इसे दुरुस्त कर लेने का भरोसा दिया. बैठक में चीफ के अलावा विभागीय हेड तथा यूनियन से उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, सहसचिव कमलेश सिंह, यूसीएम अविनाश, मनोरंजन तिवारी, अशोक गुप्ता, बिजय श्रीवास्तव, एसके सिन्हा, मंजीत सिंह आदि शामिल थे.

अनूप, राकेश्वर, रघुनाथ व सिराजी हो सकते हैं टीसी यूनियन के अध्यक्ष

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें