लक्ष्य प्राप्ति को लेकर पोटका के बिहड़ क्षेत्र में पहुंचे पदाधिकारी, खेत-खलियान में जाकर दिया वैक्सीन
jharkhand news: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका के सुदूरवर्ती गांवों में वैक्सीन देने प्रशासनिक टीम पहुंची. यहां खेत-खलिहान से लेकर हर घर जाकर लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं, कई ग्रामीणों को वैक्सीन भी दिये.
Corona Vaccination News: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला का पोटका प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में दिख रहा है. इसी को लेकर पोटका का पूरा प्रशासनिक महकमा गुरुवार को टीम बनाकर सुदूरवर्ती जंगल के नीचे स्थित तेंतलापोड़ा पंचायत पहुंचा. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने गांव-गांव का भ्रमण किये. घर- घर से खेत-खलियान तक पहुंचे. लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैले भ्रांतियों को दूर किया और लोगो को समझा-बुझाकर वैक्सीन दिलाये.
पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी महाकुड़ के नेतृत्व में टीम सबसे पहले तिलाईडीह विद्यालय पहुंचा, जहां वैक्सीन लेने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे, जबकि वैक्सीनेशन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त एएनएम ज्योति कुमारी एवं अन्य समय पर पंहुच गये थे.
यहां कम संख्या पर पदाधिकारियों ने चिंता जाहिर करते हुए सेविका एवं सहिया को वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए गांव में जाने का निर्देश दिये, जिसके बाद सेविका एवं सहिया रेस हुई और गांव में गयी. यहां से पदाधिकारी पोड़ा विद्यालय पहुंचे थे, जहां मात्र 10 लोग वैक्सीन लेने पहुंचे थे.
Also Read: Coronavirus Update News: XLRI के 22 स्टूडेंट्स काेरोना संक्रमित, हॉस्टल खाली करने का आदेशयहां जानकारी मिला कि पोड़ा गांव के काफी संख्या में लोग वैक्सीन का प्रथम डोज ही नहीं लिये हैं. इसके बाद पदाधिकारी गांव के घर-घर गये, लेकिन लोग खेतों के लिए निकल गये थे. इसके बावजूद पदाधिकारियों ने हार नही मानी और खेत-खलियान में जाना शुरू किया.
दो किलोमीटर पैदल चलकर पदाधिकारी पोड़ा गांव के जंगल पर स्थित नीमडीह टोला भी गये. इस गांव में पहली बार कोई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचा था. जिसको जिस हाल में मिला उसे हर स्थिति से समझाते हुए वैक्सीनेशन के लिए राजी कर वैक्सीन दिये. यहां पंचायत समिति सदस्य छुटू मुंडा एवं स्थानीय गोपाल हेंब्रम ने काफी सहयोग किया. यह स्थिति दिन के बारह बजे से शाम के तीन बजे चला.
इस दौरान पदाधिकारी भूखे-प्यासे जंगल का फल खाकर मौजूद रहे और लोगो को हर दुःख-दर्द को सुने. इस दौरान शिक्षक दशरथ सरदार, बीपीएम मंटू कुमार मुंडा, बीसी तापस त्रिपाठी, उदय दास, सोमनाथ सरदार, अरुण कुमार मोदक, रास बिहारी सिंह, लखिंद्र सरदार, ईश्वर लाल सरदार, गौतम भकत आदि मौजूद थे.
Also Read: Coronavirus Update News: सिविल कोर्ट के 2 कर्मी समेत कोडरमा में कोरोना के 84 नये मामले मिले,23 हुए स्वस्थरिपोर्ट : संजय सरदार, पोटका, पूर्वी सिंहभूम.